बिहार के कटिहार जिले के मनिहारी अनुमंडल के मिर्जापुर बघार गांव है l गंगा दियारा क्षेत्र के इस दुर्गम इलाके की इस अनोखी गांव की कहानी सुनकर आप भी इसे मानने लगेंगे l इस गांव की आबादी लगभग पांच हजार है l गांव के लगभग हर घर से लोग सेना से जुड़ाव रखते हैं, पीढ़ी दर पीढ़ी सरहद पर तैनात होकर देश प्रेम की जुनून इस गांव के सेना से रिटायर हो चुके लोग युवाओं में कूट-कूट कर भरते हैं l
रिटायर सूबेदार युवाओं को करते है परिक्षण
सेना में सूबेदार पद से रिटायर हो चुके जय मंगल यादव कहते हैं कि वो रोजाना ग्रामीण युवकों को सूरज की पहली किरण के साथ शारीरिक प्रशिक्षण के साथ-साथ खानपान से जुड़े गुर भी बताते हैं l रोजाना प्रशिक्षण लेने वाले अमन कहते हैं, ऐसे तकनीकी जानकारी से उन लोगों को बहुत सहयोग होता है l वहीं, गांव के ही सामाजिक कार्यकर्ता करण मानस कहते हैं कि यह शायद बिहार ही नहीं बल्कि देश का एक अनोखा गांव है जहां हर घर से लोग सीधे तौर पर सेना से जुड़े हुए हैं, कुछ घर तो ऐसे भी हैं जहां परिवार के दो से तीन सदस्य सेना में हैं l
गांव में ज्यादातर लोग सेना में तैनात
मिर्जापुर बघार यादव बाहुल्य गांव है l गांव के रहने वाले जय मंगल यादव सेना में सूबेदार पद से रिटायर हुए हैं l जबकि उनके भाई राजेश यादव अभी भी सेना के जवान के रूप में कार्यरत है l वहीं, उमेश यादव रिटायर्ड जवान हैं, जबकि उनके भाई सादन यादव अब भी सेना में कार्यरत है l सुरेंद्र यादव, निरंजन यादव, विनोद यादव तीनों भाई सेना के जवान के रूप में कार्यरत हैं l
देशभक्ति की भावना कूट-कूट कर भरी
गांव के ही नारद यादव और शंभू यादव सरहदों की हिफाजत करते हुए शहीद हुए हैं l देश भक्ति के जज्बा की बात करें तो यहां के युवाओं की तैयारी देख कर इसका पता चल जाता है l बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा के रेड जोन माने जाने वाले दियारा के इस गांव में युवाओं का पहला लक्ष्य सेना में जाना होता है l इसको लेकर वो लोग हर तरह से तैयारी करते हैं l गांव के युवक रतन और अमन कहते हैं कि अगर सरहद के सेवा के दौरान शहादत मिल जाए तो मानो जिंदगी सफल हो जाए l
इस गांव से कई लोगों ने सरहद पर तैनाती के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी है l मगर उनमें देश प्रेम का जज्बा फिर भी डगमगाया नहीं है l ग्रामीणों और युवाओं का जोश और जुनून देख कर लगता है यह परंपरा बरसों बरस तक कायम रहने वाला है l
ज़रा यह भी पढ़े :
- झारखण्डः राज्य में पेट्रोल सब्सिडी योजना शुरू, लोगों को मिलेगा सीधा लाभ
- दुनिया की दूसरी सबसे मूल्यवान कंपनी बनी TCS !
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!