बिहार विधान परिषद की स्थानीय निकाय प्राधिकार कोटे की 24 सीटों के लिए 187 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। सोमवार को नामांकन वापसी की अंतिम तिथि तक 10 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिया। इसके बाद 187 उम्मीदवार मुकाबले में बने हुए हैं।
निर्वाचन विभाग के अनुसार विधान परिषद के सहरसा-सह-मधेपुरा-सह-सुपौल निर्वाचन क्षेत्र से सर्वाधिक 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। जबकि भोजपुर-सह-बक्सर निर्वाचन क्षेत्र से सबसे कम मात्र दो उम्मीदवार चुनाव में अपनी किस्मत आजमां रहे हैं। चुनाव क्षेत्र पटना में 6, नालंदा में 5, गया-सह-जहानाबाद-सह-अरवल में 5, औरंगाबाद में 8, नवादा में 11, रोहतास-सह-कैमूर में 9, सारण में 8, सीवान में 8, गोपालगंज में 6, पश्चिमी चंपारण में 7, पूर्वी चंपारण में 7, मुजफ्फरपुर में 6, वैशाली में 6, सीतामढ़ी-सह-शिवहर में 5, दरभंगा में 13, बेगूसराय-सह-खगड़िया में 12, मधुबनी में 6, पूर्णिया-सह-अररिया-सह किशनगंज में 7, कटिहार में 8 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। बिहार विधान परिषद के स्थानीय कोटे की सीटों के लिए मतदान चार अप्रैल को निर्धारित है। वहीं, सात अप्रैल को मतगणना होगी और चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे।
उप चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया शुरू
चुनाव आयोग के निर्देश पर बोचहां विधानसभा सीट के उप चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, हालांकि अबतक एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया है। उप चुनाव को लेकर 17 से 24 मार्च तक नामांकन पत्र दाखिल किया जाना है। 25 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी जबकि 28 मार्च तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। बोचहां विधानसभा सीट के उप चुनाव को लेकर 12 अप्रैल को मतदान होगा और 16 अप्रैल को मतगणना होगी।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!