बिहार : रोहतास जिले के रहने वाले 2009 बैच के दारोगा वीरेंद्र पासवान (52 वर्षीय) की पटना के पारस अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गई। 27 जनवरी को दाउदनगर के शमशेर नगर के समीप नान्हू बिगहा में हुई हत्या को लेकर छापेमारी करने गई टीम में वह भी शामिल थे। इसी दौरान उनके सिर पर लोहे का वजनी सामान गिरा दिया गया था, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए थे।
वीरेन्द्र पासवान कैमूर तथा आरा में कार्यरत रहे
वीरेंद्र पासवान के निधन की खबर औरंगाबाद पहुंचते ही शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस अधिकारी भी शोकाकुल हो गए। सोमवार को पुलिस लाइन औरंगाबाद में उन्हें सलामी दी जाएगी और उसके बाद शव को उनके पैतृक घर भेजा जाएगा। वीरेन्द्र पासवान कैमूर तथा आरा में कार्यरत रहे थे। वे औरंगाबाद जिले में कई थानों में तैनात रहे थे। बारुण थाना में भी कई सालों तक थानाध्यक्ष रहे थे। वर्ष 2020 में उनका तबादला पुलिस लाइन, औरंगाबाद से दाउदनगर थाना में सब इंस्पेक्टर के पद पर हुआ था और तब से यहीं पदस्थापित थे।
सोमवार को पुलिस लाइन में सलामी दी जाएगी
औरंगाबाद के एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि यह बहुत ही दुखद खबर है। सोमवार को पुलिस लाइन में सलामी दी जाएगी। पीड़ित परिवार को राजकीय प्रावधानों के मुताबिक सभी तरह की सहायता राशि दी जाएगी। इसके अलावा आश्रित को सरकारी नौकरी देने का भी प्रावधान है। इस दिशा में भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि फिलहाल पटना के आईजीआईएमएस में शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। सोमवार को औरंगाबाद पुलिस लाइन में कार्यक्रम आयोजित कर शव को सम्मान के साथ उनके घर भेजा जाएगा। ग्रामीणों द्वारा पुलिस पर किए गए हमले में दो और पुलिस पदाधिकारी तथा दो महिला पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गए थे।
फरवरी महीने में ही होनी थी बेटी की शादी
दारोगा वीरेंद्र पासवान की पुत्री की शादी फरवरी महीने में ही होनी थी। औरंगाबाद जिले में ही उन्होंने अपनी बेटी की शादी तय की थी। मिलनसार वीरेंद्र पासवान ने भी शायद यह नहीं सोचा होगा कि वह अपनी बेटी की शादी अपनी आंखों से नहीं देख पाएंगे। उनकी मृत्यु के बाद परिजन बिलख रहे हैं। विभिन्न स्तरों पर परिजनों को सहायता नहीं मिलने और किसी के द्वारा संपर्क नहीं किए जाने का भी आरोप लगाया गया है।
बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह संगठन के महामंत्री के साथ अस्पताल में गए थे और परिजनों से मुलाकात की थी। हालांकि दाउदनगर के पुलिस पदाधिकारी उनके संपर्क में थे और मदद किए जाने की भी बात कही गई है। इस बीच औरंगाबाद में पुलिसकर्मियों के बीच गम का माहौल बना हुआ है।
ज़रा यह भी पढ़े :
- Jharkhand : आदिवासी संगठनों ने कोल्हान गवर्मेंट ई स्टेट की मांग को किया खारिज
- कानपुर में आयकर विभाग का छापा : प्रदेश के शीर्ष तीन सर्राफा कारोबारियों में शामिल है बॉबी, चार जगहों पर होगी कार्रवाई
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!