झारखंड में साल 2016 से 2021 के बीच मॉब लिंचिंग की 46 घटनाएं घटी हैं l ये सच माले विधायक विनोद सिंह के अल्प सूचित प्रश्न के जवाब में झारखंड विधानसभा में राज्य सरकार ने दिया है l हालांकि पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की रफ्तार बेहद ही कम है l राज्य सरकार ने मॉब लिंचिंग के मामले में दोषियों पर कार्रवाई और मुआवजा से वंचित परिवारों को बहुत जल्द इसका लाभ देने का आश्वासन दिया है l
कुछ साल से मॉब लिंचिंग को लेकर खूब राजनीति
झारखंड में पिछले कुछ साल से मॉब लिंचिंग को लेकर खूब राजनीति देखने को मिल रही है l इस राजनीति की हकीकत भी अब सरकारी आंकड़ों के लिहाज से सामने आने लगी है l बजट सत्र के दौरान माले विधायक विनोद सिंह ने साल 2016 से 2021 तक मॉब लिंचिंग का मामला उठाया l विनोद सिंह ने इन घटनाओं में शामिल दोषियों की गिरफ्तारी और उन पर कार्रवाई को लेकर भी सवाल उठाए l वही मॉब लिंचिंग की घटना में पीड़ित परिवार को अब तक मात्र 19 लाख 90 हजार रुपया बतौर मुआवजा देने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया l
सदन में मॉब लिंचिंग पर संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम ने 2016 से 2021 के बीच 46 घटनाओं को स्वीकार किया है l साथ ही ये कहा कि अब तक 11 मामलों को निष्पादित करते हुए 51 अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है l मुआवजा देने की प्रक्रिया डिस्ट्रिक्ट जज, डीसी, एसपी वाली तीन सदस्यीय कमेटी के द्वारा पूर्ण होती है l इसको लेकर सरकार दिशा निर्देश देगी और पीड़ित परिवार को बहुत जल्द मुआवजा का भुगतान होगा l
झारखंड मॉब लिंचिंग को लेकर पूरे देश में बदनाम रहा है l कई घटनाओं में अब तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, जबकि तीन लाख रुपया तक मुआवजा देने की घोषणा भी सरकारी फाइलों तक ही सीमित है l अब ऐसे में ये देखना होगा कि सदन में सरकार के आश्वासन का कितना असर पड़ता है l
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!