प्रचंड गर्मी और उमस से लोगों का बुरा हाल है
मई माह की प्रचंड गर्मी और उमस से लोगों का बुरा हाल है. लगातार लू से लोगों के मरने की ख़बरें आ रही हैं. इधर जमशेदपुर में सरकारी अस्पतालों में मरीजों का तांता लग रहा है., कई मरीज गर्मी से गश खाकर गिर रहे हैं, ऐसी ख़बरें आ रही हैं.
ऐसे में बचाव के उपाय अपनाने की सख्त ज़रूरत है. बेवजह धूप में न निकलने की हिदायत भी दी जा रही है. इसके साथ-साथ लोगों को यह भी ध्यान रखना है कि ज़रूरी काम से यदि निकलना हो तो शरीर में पानी की कमी न हो. मौसम पूर्वानुमान के नुसार फ़िलहाल कुछ दिन इससे राहत मिलने की भी कोई गुंजाईश नहीं है. 2 जून तक बारिश के आसार नहीं हैं.
हमारी भी आप सभी से अपील है कि कृपया दिन के 12 से शाम के 4 बजे तक घरों में रहे, लगातार पानी का सेवन करें और गर्मी से आकर तुरंत ठंडे में न बैठें और ठंडा से निकलकर तुरंत गर्मी में या धूप में न जाएं. धुप में जाएं भी तो सिर पर टोपी या सूती कपड़ा ज़रूर डाल लें.
कैसे हुई यूनिवर्स की उत्पत्ति और धरती पर कहां से आए जीव ? | Mashal News|https://youtu.be/oJnj6UfxTqw?si=gBQ0qe_GBwjpbUBN
भीषण गर्मी के मद्देनजर सरकारी एवं गैर सरकारी KG से कक्षा 08 तक की कक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!