
पर्यावरण को संरक्षित रखने की ली गई शपथ
नेहरू युवा केंद्र, सरायकेला के तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित सामुदायिक भवन परिसर समेत सभी प्रखंडों में पौधारोपण किया गया। इसके साथ ही पर्यावरण को संरक्षित रखने का शपथ ग्रहण भी करवाया गया। ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर केंद्र के द्वारा जिले के सभी प्रखंडों में मिशन लाइफ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मिशन लाइफ कार्यक्रम, जिसका तात्पर्य ‘लाइफस्टाइल फॉर एनवाइरनमेंट है, उसके तहत लोगों को विभिन्न माध्यम से जागरूक किया जा रहा है. जैसे कि शपथ ग्रहण, सेमिनार का आयोजन, सरकारी भवन जैसे की स्कूल, पंचायत भवन की साफ सफाई, नदी या तालाब की साफ सफाई, चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजन ,दीवाल लेखन , साइकल रैली, पौधरोपण इत्यादि द्वारा, ताकि लोग पौधारोपण करें और उसका संरक्षण भी करें।
रांची : माले ने की है पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले परियोजनाओं पर रोक लगाने की मांग

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!