
पृथ्वी पर घटते वन क्षेत्र और बढ़ते प्रदूषण से पूरी पृथ्वी गर्म हो रही है-विक्रम
सृजन भारती संस्था द्वारा सृजनशील क्लब में आज 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्था के सचिव विक्रम कुमार झा ने बताया कि पृथ्वी पर घटते वन क्षेत्र और बढ़ते प्रदूषण से पूरी पृथ्वी गर्म हो रही है, जिससे तापमान बढ़ता जा रहा है, समुद्र का जल स्तर बढ़ रहा है। इस विकट समस्या का समय रहते समाधान आवश्यक है, अन्यथा आने वाले समय में भयंकर प्रलय की आशंका है। वायुमंडल की ओज़ोन परत का खतरनाक तरीके से क्षरण होने की स्थिति में हिम ग्लेशियर पिघलने लगे हैं, जो आने वाले खतरे का संकेत है।
Ghumantu Pustakalaya Yatra | Mashal News
उन्होंने कहा, “हमें वैश्विक लक्ष्य को पूरा करने के लिए जागरुकता लानी है, जिसके तहत अधिकाधिक संख्या में वृक्षारोपण करने के प्रति लोगों को प्रेरित करना होगा और कार्बन को 30 प्रतिशत लाने का लक्ष्य निर्धारित करना होगा। इस अवसर पर कार्यक्रम में बच्चों द्वारा पोस्टर तैयार किये गए।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्वेता कुमारी, श्रद्धा कुमारी, यामिनी साहू, आरव झा सोनाली कुमारी, रश्मि झा सहित कई युवा शामिल हुए।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!