
पिछले कुछ वर्षों में पर्यावरण के लिए बढ़ते खतरे में इजाफ़ा
सरायकेला प्रखंड अंतर्गत मुरुप गांव स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में “पर्यावरण बचाव” पर लेख व चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । इस प्रतियोगिता में शामिल विद्यार्थियों ने “पर्यावरण बचाव” पर लेख के साथ साथ कई स्लोगन जैसे कि पेड़ लगाओ जीवन बचाओ, जल ही जीवन है आदि लिखे। इसका चित्रांकन भी किए। इसके विजेताओं को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया।
मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित एल आई सी के चीफ एडवायजर एवं युवा सामाजिक कार्यकर्ता हेमसागर प्रधान ने पर्यावरण पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पिछले कुछ वर्षों में पर्यावरण के लिए बढ़ते खतरे में इजाफ़ा हुआ है। धरती को हमारे लिए और साथ ही साथ हमारी अगली पीढ़ियों के लिए रहने हेतु साफ़ तथा सुरक्षित स्थान बनाने का कर्तव्य और ज़िम्मेदारी है, लेकिन पर्यावरण संसाधनों के अंधाधुंध उपयोग से हमने प्राकृतिक संतुलन को काफ़ी हद तक बिगाड़ दिया है। यह हमारे लिए जरूरी है कि हम इसके साथ प्रयोग करने और इसे अधिक शोषण करने के बजाय पर्यावरण के अनुरूप रहने व इसे बचाए रखने की बात कही।
मौके पर विद्यालय के सहायक शिक्षक धर्मेंद्र प्रधान, सेमल प्रमाणिक, शांति बेरा, मीरावती महतो समेत सैकड़ो विद्यार्थीगण उपस्थित थे।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!