नाना पाटेकर (Nana Patekar) 90 के दशक के दौरान सबसे लोकप्रिय एक्टर्स में से एक रहे है. उन्होंंने अपने एक्टिंग करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में की है. उनके रोल्स की तरह उनका फिल्मी करियर भी खूब चर्चे में रहा है. उनकी लाइफ में कई बार ऐसा हुआ है कि उन्हें फिल्मों की शूटिंग के बीच ही हटा दिया गया. कुछ ऐसा ही सीन सुपरस्टार फिल्म ‘राजा’ (Raja) की शूटिंग के दौरान घटित हुआ था.
माधुरी दीक्षित (MADHURI DIXIT) और संजय कपूर (Sanjay Kapoor) की पहली सुपरस्टार फिल्म ‘राजा’ (Raja) साल 1995 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में एक रही है. यह फिल्म कई वजहों से दर्शकों के लिए बेहद खास रही है. पहली बात ये थी, इस फिल्म ने बॉलीवुड को माधुरी दीक्षित-संजय कपूर जैसी जोड़ी दी थी. दूसरी बात फिल्म में परेश रावल, मुकेश खन्ना, दलीप ताहिल, रीता भादुड़ी और हिमानी शिवपुरी ने भी अभिनय किया था.
हालांकि आपको जानकर थोड़ा आश्चर्य होगा कि इस सुपरहिट फिल्म में नाना पाटेकर (Nana Patekar) भी अहम भूमिका निभाने वाले थे. इतना ही नहीं वो अपने रोल के लिए तीन-चार दिनों तक फिल्म की शूटिंग भी कर डाली थी, लेकिन एक दिन अचानक डायरेक्टर ने उन्हें फिल्म से निकल दिया.
रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ‘राजा’ में जिस रोल को निभाकर परेश रावल रातों रात सुर्खियों में आए थे. वो दरअसल, रोल नाना पाटेकर निभाने वाले थे. आपको बता दें कि फिल्म में परेश रावल ने बृजनाथ यानी बिरजू का रोल प्ले किया था जो मानसिक रूप से बीमार होता है. कहा जाता है कि परेश रावल की भूमिका के लिए नाना पाटेकर मूल पसंद थे. उन्होंने फिल्म की शूटिंग तो की लेकिन निर्देशन में दखल देते रहे.
इंद्र कुमार निराश हो गए और उन्होंने नाना से कहा कि अलग हो जाना ही बेहतर है. इस तरह नाना फिल्म से बाहर हो गए और उनकी जगह बाद में फिल्म में परेश रावल ने लिया. जब नाना पाटेकर ने फिल्म छोड़ दी तो मेकर्स टीम ने नसीरुद्दीन शाह से संपर्क किया गया. उन्होंने फिल्म से इनकार कर दिया क्योंकि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति की भूमिका नहीं निभाना चाहते थे. वह जानते थे कि इस भूमिका के लिए बहुत तैयारी करनी पड़ेगी और यह शारीरिक रूप से थका देने वाला होगा.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!