
सलमान की तरह शादी नहीं की, लेकिन वजह अलग है! सलमान खान के बर्थडे पर गांव में मिठाई बांटकर पूरे पैसे खर्च कर देने वाले युवक ने अब अपना घरबार बेच दिया है. सलमान की चाह में दिन रात आंसू बहाने वाला यह शख्स अब मुंबई जा रहा है, पर क्यों? जानिए एक दीवाने की दास्तान. मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र के मंगूपुरा के यूसुफ ने सलमान की कई फिल्में 100-100 बार देखी हैं. जिले के सिनेमाघरों से इस तरह के प्रमाण पत्र भी उन्हें मिल चुके हैं. इसके अलावा उनका डायरी लिखने का शौक है. इसमें सलमान खान के फोटो के साथ उनके लिए अपनी दीवानगी का इजहार यूसुफ ने किया है.
Also Read: फटाफट चेक करें सस्ते क्रूड द्वारा घटाए गये पेट्रोल-डीजल के दाम?
सलमान से मिलने की आस में बेचैन रहने और कई बार रोने वाले यूसुफ ने बताया ‘मैं 21 जनवरी को मुंबई जा रहा हूं. मैंने अपना सब कुछ बेच दिया है. इस समय मैं फुटपाथ पर आ चुका हूं. लेकिन तमन्ना पूरी करनी है. 1990 से सलमान की फिल्मों से बतौर दर्शक रिश्ता जोड़ने वाले यूसुफ का कहना है सलमान खान लोगों की बहुत हेल्प करते हैं. उन्होंने फुटपाथ की लड़की को बहन बनाकर उसकी शादी करवाई. इस तरह से लोगों की बहुत मदद की.
“ऐसी दीवानगी देखी नहीं कहीं”, बेशक आपने बॉलीवुड स्टार सलमान खान के फैन्स देखे सुने होंगे, लेकिन मुरादाबाद के यूसुफ जैसा दीवाना नहीं. 38 साल की उम्र होने को आयी और अब तक शादी करना तो दूर यूसुफ ने पाई पाई अपनी तमन्ना पूरी करने के लिए लगा दी है. माली हालत कुछ अच्छी तो थी नहीं, लेकिन घरबार के नाम पर जो कुछ भी जमीन यूसुफ के पास थी, वो सब बेचबाच कर अब वह सलमान से एक बार मिल लेने के लिए इतने उतावले हैं कि मुंबई का टिकट कटवा रहे हैं.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!