हम गरीब सोचते हैं कि पैसे कैसे बचाकर खर्च करें और अमीर लोग सोचते पैसे कहाँ खर्च करें. यहाँ दुनिया में लोग महंगाई की मार खा रहे हैं, दो वक़्त की रोटी गरीबों को नसीब नहीं हो पा रही लेकिन अमीरों के ये दिन पर दिन अमीर होते जा रहें हैं और अपनी बेवकूफी वाले शौक पूरें कर रहें हैं.
अब देखिये ना एक छाता जो नॉर्मली हमे मार्किट में 150 तक मिल जाता है, चलिए 300, अच्छा छोडिये 500 तक इससे ज्यादा तो आप दे भी ना. लेकिन यहाँ जो छाता आप देख रहें हैं उसकी कीमत सुनकर आप बेहोश हो जाये शायद? आपको हार्ट अटैक भी आ सकता हैं या आप ये भी कह सकतें हैं कि ये अमीर बेवकूफ पैसे मुझे दे देता. ये छाता Gucci और Adidas, का है और इसे जो स्पोर्ट्सवियर के बाजीगर माने जाते हैं, ने चीन के बाजार में काफी महंगा छाता उतारा है.
किसी काम नहीं फिर बिका
इस एक छाते की कीमत 1,644 डॉलर यानी कि 1,27,746 रुपये है. इस छाते को अब चीन में लोगों की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. हालाँकि यह छाता, इसकी उच्च कीमत के अलावा, लोगों को ना बारिश से बचाएगा और ना ही धुप से , क्योंकि यह वाटरप्रूफ नहीं है. यह दिखने में ‘सूर्य की छतरी’ (Sun Umbrella) प्रतीत होता है.
Gucci का कहना है कि छतरी में एक नक्काशीदार सन्टी-लकड़ी का हैंडल, हरा और लाल वेब और एक जी-आकार का हैंडल है. लेकिन इस छाते को लेकर काफी विवाद है कि जब ये छाता किसी काम का नही तो इसे चीन ने बाज़ार में क्यों लाया . और लाया तो उसे इतनी अधिक कीमतों पर क्यों बेचा जा रहा है. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा कि Gucci और एडिडास चीन में एक छाता 1,644 डॉलर में बेचने के लिए सुर्खियां बटोर रहा है, जो बारिश को भी नहीं रोकता है.
.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!