जंगल के राजा शेर की ताकत के किस्से मशहूर हैं. अगर ये चिड़ियाघर में ज़रा भी गुस्से में आ जाए तो देखभाल करने वालों को भी लेने के देने पड़ जाते हैं. हालांकि इस वक्त जिस शेर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, वो उसकी ताकत और शिकार करने की क्षमता के बजाय उसके हेयरस्टाइल की वजह से छाई हुई हैं.
कुछ दिन पहले एक शेर ने पिंजरे के अंदर से ही एक शख्स की उंगली नोच खाई थी. वहीं एक शेर चिड़ियाघर के कर्मचारियों पर ही टूट पड़ा था. अब जो शेर दिख रहा है, वो खतरनाक से ज्यादा इस वक्त मज़ाकिया लग रहा है. दरअसल इसकी वजह उसकी अजीबोगरीब हेयरस्टाइल है. अब तक आपने शेर के लहराते सुनहरे बाल कई वीडियो में देखे होंगे, लेकिन इसके बाल थोड़े अलग हैं.
शेर के बालों में किसने बनाए बैंग्स ?
आमतौर पर लोगों ने शेरों की शानदार फोटो में उनके लहराते जानदार बाल देखे हैं, जो इस जानवर को भी ज्यादा खूंखार बना देते हैं. चीन के सोशल मीडिया वीबो पर वायरल हो रहीं गुआंगज़ाउ चिड़ियाघर के शेर की तस्वीरें थोड़ी अलग हैं. इस शेर के बालों का अलग का कट और स्टायलिंग लोगों को हैरान कर रही है. दरअसल शेर के माथे पर आ रहे बाल आपको ताज़ा तरीन बैंग्स या फिर पुराने ज़माने में साधना कट हेयरस्टाइल की याद दिला देंगे. हालांकि चिड़ियाघर प्रशासन का कहना है कि उन्होंने शेर के बालों में कट नहीं दिया.
लोगों ने लिए शेर के भी मज़े
Weibo पर एक यूज़र ने शेर की तस्वीरें डालीं और कैप्शन दिया- गुआंगजाउ चिड़ियाघर के शेर को देखकर मैं हंसते-हंसते पागल हो रहा हूं. किसने उसके बाल काटे ? 13 साल के सफेद शेर की अजीबोगरीब हेयरस्टाइल धड़ल्ले से वायरल हुई.
चिड़ियाघर का कहना है कि ज्यादा नमी की वजह से शेर के बाल आगे की तरफ लटके हैं. सोशल मीडिया पर लोगों ने मज़े लेते हुए कहा कि वो इस हेयरस्टाइल में भी कितना कॉन्फिडेंट है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कहा कि वो अपने साथियों के बीच सिर भी नहीं उठा सकता.
- Jharkhand :पीएम मोदी करेंगे देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन, सांसद बोले, श्रावणी मेले से पहले मिलेगा तोहफा
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!