आज के दौर में जबकि बॉलीवुड अभिनेत्रियों न तो अपनी शादी छुप रही हैं और न उनकी प्रेग्नेंसी की खबर, मिस इंडिया रह चुकी नेहा धूपिया ने इसी सिलसिले में अपना अनुभव बता कर सबको चौंका दिया है कि किस तरह प्रेग्नेंसी के दौरान उनका अनुभव बॉलीवुड घरानों की एक्ट्रेसों जैसा नहीं रहा, जिनकी प्रेग्नेंसी की खबर न केवल सुर्खियां बटोरती हैं, बल्कि उनकी फिल्मों की शूटिंग चलती रहती है और कुछ को तो खास तौर पर प्रेग्नेंसी में विज्ञापन फिल्में ऑफर होती है, जिनसे वे मोटा पैसा कमाती हैं. नेहा धूपिया ने 2003 से बॉलीवुड करियर शुरू किया और 2018 में अंगद बेदी से शादी की थी. शादी के समय ही वह प्रेग्नेंट थीं.
उनके और अंगद के अब दो बच्चे हैं. उन्होंने बताया कि एक फिल्म में वह प्रेग्नेंसी अनाउंस करने से पहले कास्ट की जा चुकी थीं, लेकिन जब उन्होंने अपने गर्भवती होने की घोषणा की तो उनसे फिल्म छोड़ने को कहा गया.
Also Read: छत्तीसगढ़ के युवा कर रहे है बेरोजगारी भत्ता की मांग
नेहा ने बताया कि कुछ फिल्मों के शूटिंग के लिए उन्हें विदेश जाना था, लेकिन प्रोड्यूसरों ने फोन करके यह तक नहीं बताया कि वे उन्हें हटा कर किसी और चेहरे को ले चुके हैं. जब जाने की डेट्स आईं, तब मुझे पता चला कि टीम पहले जा चुकी है. मेरी जगह किसी और को लिया गया है. यह साफ-साफ एक्टर का रिजेक्शन है. उल्लेखनीय है कि नेहा का करियर ग्राफ मजबूत है लेकिन 2018 में शादी के बाद अचानक उनकी फिल्मों की संख्या बहुत कम हो गई. 2018 से 2022 तक वह सिर्फ पांच बॉलीवुड फिल्मों में दिखीं. वैसे रोचक बात यह है कि अपनी आखिरी फिल्म अ थर्सडे में नेहा प्रेग्नेंट नजर आ रही हैं. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान वह आठ माह की गर्भवती थीं. फिल्म में वह प्रेग्नेंट पुलिस अफसर के रोल में हैं, जो बंधक बनाए गए बच्चों को छुड़ाने के लिए जाती हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!