
बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने फैन्स को बड़ा सरप्राइज देते हुए हाल ही में तीन बड़ी फिल्मों का अनाउंसमेंट किया है। साल 2023 में शाहरुख खान की तीन फिल्में ‘जवान, पठान और डंकी’ रिलीज होंगी। फैन्स एक बार फिर से अपने सुपरस्टार को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेकरार हैं। इन तीनों फिल्मों में से एक फिल्म ‘जवान’ को साउथ के बड़े निर्देशक एटली कुमार (Atlee Kumar) ने डायरेक्ट किया है। बता दें कि एटली ‘थेरी’ और ‘बिजिल’ जैसी सुपरहिट फिल्में बना चुके हैं।
फिल्म को लेकर हालिया अटकलों में कहा जा रहा है कि साउथ के सुपरस्टार थलपति विजय (Thalapathy Vijay), जो एटली और शाहरुख खान, दोनों के दोस्त हैं, फिल्म में एक कैमियो रोल में दिखाई देंगे। मिल रही जानकारी के अनुसार अपने किरदार के लिए थलपति विजय कोई चार्ज नहीं लेंगे। बता दें कि ‘जवान’ का टीजर कुछ हफ्ते पहले ही जारी किया गया है। टीजर में शाहरुख खान के अंदाज और एक्शन को देख फैन्स भी हक्के-बक्के रह गए थे।
जवान (Jawan Film)’ फिल्म में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) और विजय सेतुपति (Vijay Setupathy) भी लीड रोल में नजर आएंगे। इंडियाग्लिट्ज की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में थलपति विजय का एक छोटा-सा किरदार होगा, जिसके लिए वह कोई पैसा नहीं लेंगे। रिपोर्ट के अनुसार थलपति विजय, शाहरुख खान के 25 दिनों के चेन्नई दौरे में फिल्म की शूटिंग कर सकते हैं, यह शूट इसी साल सितंबर में हो सकता है।
मिल रही जानकारी के मुताबिक थलपति विजय ‘जवान (Jawan)’ के लिए केवल एक दिन की ही शूटिंग करेंगे, इसलिए वह पैसे नहीं ले रहे हैं क्योंकि शाहरुख और एटली दोनों ही उनके अच्छे दोस्त हैं। बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ अगले साल 2 जून को रिलीज होगी।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!