कोरोना और न्यूमोनिया से उबर चुकी थीं
‘स्वर कोकिला’ लता मंगेशकर की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है. इसके कारण उन्हें एक बार फिर से वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखना पड़ा है. वे 8 जनवरी से मुंबई के मशहूर ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार उनका इलाज कर रहे डॉ. प्रतीत समदानी ने कहा है, “फ़िलहाल लता जी आईसीयू में ही हैं, लेकिन अब उन्हें फिर से वेंटिलेटर पर रखना पड़ा है. उनके स्वास्थ्य की लगातार निगरानी की जा रही है.”
इससे पहले वे कोरोना औए न्युमोनिया से उबार चुकी थीं. इससे पहले 27 जनवरी को डॉ. समदानी ने बताया था कि लता मंगेशकर की तबीयत में काफ़ी सुधार है, इसलिए उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट से हटा दिया गया है. लता मंगेशकर का इलाज करने वाले डॉक्टरों की टीम उनका हालचाल लगातार मीडिया से शेयर कर रही है, ताकि कोई अफ़वाह या ग़लत सूचना न फैले.
यह भी पढ़ें- अब आयुष्मान भारत वॉलेट को टॉप-अप कर पूरी रकम खर्च सकते हैं लाभार्थी !
92 साल की हो चुकी हैं लता जी
‘भारत रत्न’ से सम्मानित और भारत की ‘स्वर कोकिला’ लता मंगेशकर पिछले क़रीब सात दशकों से गा रही हैं. पुराने दौर में उनसे पहले शमशाद बेग़म, मुबारक बेग़म, सुरैया, गीता दत्त जैसी मशहूर गायिकाएं हुईं, कई समकालीन गायिकाएं रहीं, जैसे सुमन कल्याणपुर, सुलक्षणा पंडित, बहनें आशा भोंसले, उषा मंगेशकर आदि, लेकिन लता जी की एक अलग ही छवि बनी गायन के क्षेत्र में. मीना कुमारी के समय से गा रही लता मंगेशकर ने माधुरी दीक्षित और उनके बाद की नायिकाओं के लिया अपनी आवाज़ दी है. 28 सितंबर, 1929 को पैदा होने वाली लता जी 92 साल की हो चुकी हैं. उनके स्वास्थ्य में सुधार आए, तमाम उनके प्रशंसक यही चाहते हैं.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!