Sidharth Malhotra: रविवार अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा मुंबई में हुए एक पुरस्कार समारोह में ‘क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर’ अवार्ड पाकर काफी खुश नजर आए। सिद्धार्थ को ये पुरस्कार बीते साल सीधे ओटीटी पर रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘शेरशाह’ के लिए दिया गया। इस फिल्म में सिद्धार्थ ने करगिल में शहीद हुए भारतीय सेना कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार निभाया था। धर्मा प्रोडक्शंस की इस फिल्म को सिद्धार्थ मल्होत्रा के करियर की बड़ी सफलता माना जाता है।
शेरशाह’ फिल्म पर काफी कुछ काम होने के बाद निर्माता करण जौहर ने अपनी कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाने का एलान किया था। इस फिल्म के लिए इसके निर्देशक विष्णुवर्धन ने बहुत मेहनत भी की। विष्णुवर्धन की ये पहली फिल्म रही। फिल्म मे कियारा आडवाणी ने कैप्टन विक्रम बत्रा की मंगेतर डिंपल चीमा रोल किया है। सिद्धार्थ मल्होत्रा के अभिनय की फिल्म ‘शेरशाह’ में काफी प्रशंसा हुई। फिल्म को भी दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रिया हासिल हुई थी। ‘शेरशाह’ को सीधे ओटीटी पर रिलीज करना धर्मा प्रोडक्शंस के लिए काफी फायदे का सौदा रहा।
इस विषय पर फिल्म की सबसे पहले चर्चा विद्युत जामवाल के साथ जंगली पिक्चर्स में शुरू हुई थी। रविवार को फिल्म ‘शेरशाह’ के लिए ‘क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर’ देने वाली संस्था ने ये पुरस्कार दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स के नाम से दिए हैं। यहां गौरतलब है कि दादा साहेब फाल्के के नाम से एक पुरस्कार भारत सरकार हर साल सिनेमा की किसी ऐसी शख्सीयत को देती है जो किंवदंती बन चुका हो। 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह के दौरान भारत सरकार ने दादा साहेब फाल्के पुरस्कार फिल्म अभिनेता रजनीकांत को दिया।
Also Read: Habit: सिद्धार्थ शुक्ला का आखिरी म्यूजिक वीडियो ‘हैबिट रिलीज, इमोशनल दिखीं शहनाज गिल
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!