आम नागरिकों के साथ सामान्य सम्बन्ध जोड़ने की 157 बटालियन की एक अनूठी पहल
आदित्यपुर नगर निगम के उप महापौर अमित सिंह भी हुए शरीक
CRPF Day के उपलक्ष्य में 20 मार्च को आदित्यपुर स्थित केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल की 157 बटालियन के तत्वावधान में एक सांस्कृतिक संध्या का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बल के कार्मिकों, उनके बच्चों तथा अन्य कलाकारों ने गीत-संगीत, नृत्य और कॉमेडी की प्रस्तुति देकर समां बाँध दिया.
बिहू नृत्य प्रस्तुत करते बल का जवान कलाकार
ज्ञात हो कि 19 मार्च’ 1950 को देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल की स्थापन की. तब से लेकर निरंतर देश की यह सबसे पुरानी सशस्त्र बल सुरक्षा और शांति-व्यवस्था कायम रखने में अहम भूमिका निभाती आ रही है. समूचे देश में इस बल के जवानों ने पूरे जोश-ओ-खरोश के साथ इस दिवस को मनाया.
बच्चियों ने शास्त्रीय नृत्य से सबका मन मोह लिया
इसी क्रम में यहां झारखण्ड के सरायकेला-खरसावां जिलान्तर्गत आदित्यपुर स्थित CRPF की 157 बटालियन ने आम नागरिकों के साथ मिलकर इस दिवस को मनाया. सांस्कृतिक संध्या का रात्रि 8 बजे प्रारंभ हुई. जिसका विधिवत उद्घाटन बटालियन के कमान्डेंट श्री भूपाल सिंह, आदित्यपुर नगर निगम के उप महापौर अमित सिंह व अन्य वरीय पदाधिकारियों ने किया.इस अवसर पर बल के कार्मिकों ने असम का बिहू नृत्य, पंजाब का भांगड़ा और फ़िल्मी अंदाज़ में दक्षिण का नृत्य प्रस्तुत किया और बच्चियों ने शास्त्रीय नृत्य से सबका मन मोह लिया.
सुश्वेता मित्रा ने लता जी के गाए “ऐ मेरे वतन के लोगों” गीत प्रस्तुत किया
शहर के कई नामचीन कलाकारों ने देश-भक्ति गीतों के अलावे मधुर गीत भी सुनाए. खास तौर पर सुश्वेता मित्रा ने लता जी के गाए “ऐ मेरे वतन के लोगों” गीत पेश कर पूरे माहौल में देश-प्रेम की लहर ला दी. और फिर लतीफ़ खान के साथ “एक प्यार का नग्मा है..” गाया. जवान नरेश शर्मा ने एक के बाद एक लतीफों से वहां मौजूद लोगों को खूब गुदगुदाया. आदित्यपुर और चांडिल के संथाल कलाकारों ने मोहक लांगड़े नृत्य प्रस्तुत कर झारखंडी बयार ला दी.
अंत में तमाम कलाकारों को कमांडेंट श्री भूपाल सिंह व अन्य अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया. सभी लोगों ने बड़ा खाना का लुत्फ़ उठाया.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!