
Nitin Desai Death: बॉलीवुड के मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने पैसों की तंगी के कारण खुदकुशी कर ली है. नितिन देसाई ने बुधवार सुबह आत्महत्या कर ली. उन्होंने देवदास, लगान, जोधा अकबर और हम दिल दे चुके सनम जैसी मशहूर फिल्मों का सेट डिजाइन किया था.
एन डी स्टूडियो में की खुदकुशी
नितिन देसाई अपने एन डी स्टूडियो में मृत पाए गए. मिली जानकारी के मुताबिक, नितिन देसाई ने सुबह 4:30 बजे एन डी स्टूडियो में फांसी लगाकर जान दे दी. उनकी मौत का कारण पैसों की तंगी बताया जा रहा है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक नितिन देसाई कल रात 10 बजे अपने कमरे में चले गए थे. आज सुबह काफी देर तक वो बाहर नहीं आए. तभी उनके बॉडीगार्ड और दूसरे लोगों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन दरवाजा किसी ने खोला नहीं. खिड़की से जब देखा गया तो नितिन देसाई का शव पंखे से लटका हुआ था, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने शव को उतारा है और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
नितिन देसाई की आखिरी पोस्ट
नितिन सोशल मीडिया पर कम एक्टिव रहते थे. उनका आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट 16 जुलाई का है. उन्होंने फिल्म 1942: अ लव स्टोरी का पोस्टर शेयर किया था. इसमें अनिल कपूर और मनीषा कोइराला रोमांटिक होते हुए दिखे. 1994 में आई ये फिल्म सुपरहिट रही थी. इसका डायरेक्शन विधु विनोद चोपड़ा ने किया था. मूवी को 29 साल पूरे होने पर नितिन ने ये पोस्ट किया था. फिल्म पोस्टर के साथ नितिन ने मूवी के सेट की अनसीन फोटोज भी शेयर की. फिल्म 1942: अ लव स्टोरी के लिए ग्रीनरी के बीच आलीशान सेट डिजाइन किया गया था. ये तस्वीरें मूवी लवर्स को नोस्टाल्जिया देती हैं.
Heartbreaking to hear about Nitin sir. #NitinDesai. His groundbreaking work, wisdom and artistry will be remembered forever. Rest in peace sir.
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) August 2, 2023
Deeply shocked to know that #NitinDesai, a legendary Production Designer who has contributed immensely to the growth of Indian cinema in no more. My heartfelt condolences to his family and loved ones.
I had known him for years.. soft spoken, humble, ambitious & a visionary… you… pic.twitter.com/Pgkz4Mx3K7— Riteish Deshmukh (@Riteishd) August 2, 2023
https://twitter.com/NeilNMukesh/status/1686607594264363008?s=20
https://twitter.com/dreamgirlhema/status/1686626298687631360?s=20
4 बार मिला नेशनल अवॉर्ड
बेस्ट आर्ट डायरेक्टर के तौर पर नितिन देसाई को 4 बार नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था. इसके अलावा उन्हें तीन बार फिल्मफेयर बेस्ड आर्ट डायरेक्शन अवॉर्ड भी मिला था.
इन फिल्मों के लिए मिला था नेशनल अवॉर्ड
डा. बाबा साहेब अंबेडकर (1999)
हम दिल दे चुके सनम ( 2000)
लगान ( 2002)
देवदास ( 2003)
इन फिल्मों के लिए मिला फिल्मफेयर बेस्ट डायरेक्शन अवॉर्ड
1942: अ लव स्टोरी ( 1995)
खामोशी ( 1997)
देवदास (2003)
IFA बेस्ट आर्ट डायरेक्शन अवॉर्ड
जोधा अकबर ( 2009)
इन फिल्मों के लिए मिला स्क्रीन अवॉर्ड
1942 अ लव स्टोरी ( 1995)
खामोशी: द म्यूजिकल (1996)
हम दिल दे चुके सनम ( 1999)
जोश ( 2000)
लगान ( 2001)
गांधी, माई फादर (2008)
नितिन देसाई ने इन फिल्ममेकर्स की लीगेसी को बढ़ाया आगे
अपने दो दशक के करियर में नितिन देसाई ने बॉलीवुड के कई जाने-माने फिल्ममेकर्स संग काम किया, जिनमें संजय लीला भंसाली, विधु विनोद चोपड़ा, राजकुमार हिरानी, आशुतोष गोवारिकर जैसे बड़े नाम शामिल हैं. सिनेमा की दुनिया में उनका योगदान शानदार रहा है.

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!