बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की कुछ दिनों पहले रिलीज हुई फिल्म ‘ओएमजी 2’ की सफलता के बाद लग रहा था कि अभिनेता का करियर एक बार फिर पटरी पर आ गया है। 6 अक्टूबर के दिन अक्षय कुमार की नई फिल्म ‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ (Mission Raniganj: The Great Bharat Rescue) ने सिनेमाघरों में दस्तक दी। फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद लग रहा था कि ये बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देगी लेकिन फिल्म के दो दिनों के कलेक्शन ने निर्माताओं की नींद उड़ा दी है।
आइए जानें अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ ने दूसरे दिन कितने करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
सचनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार अक्षय कुमार स्टारर ‘मिशन रानीगंज’ ने दूसरे दिन केवल 4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। दो दिनों के अंदर फिल्म की टोटल कमाई 6.80 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 2.8 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। फिल्म की कमाई देख मेकर्स काफी निराश हैं।
टीनू सुरेश देसाई के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ में अक्षय कुमार के साथ परिणीति चोपड़ा लीड रोल में हैं। फिल्म में कुमुद मिश्रा, रवि किशन और पवन मल्होत्रा जैसे कई बेहतरीन कलाकार अहम भूमिकाओं में मौजूद हैं। 6 अक्टूबर के दिन बॉक्स ऑफिस पर राजवीर देओल और पलोमा की डेब्यू फिल्म ‘दोनो’ और शहनाज गिल-भूमि पेडनेकर की ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ ने भी दस्तक दी है। इस वजह से भी ‘मिशन रानीगंज’ की कमाई पर असर पड़ा है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!