पुलिस की नौकरी काफी चैलेंजिंग होती है l चोरों को पकड़ने से लेकर कई बार शॉकिंग क्राइम केसेस भी सॉल्व करने पड़ते हैं l आम इंसान सुकून से सोए, इसकी वजह से पुलिस अपनी ड्यूटी को लेकर काफी सजग रहते हैं l लेकिन आखिरकार पुलिस भी तो इंसान ही हैं l उनका भी मौज-मस्ती का मन करता है l उन्हें भी लगता होगा कि वो एन्जॉय करें l लेकिन जिम्मेदारियों के बीच इसके लिए उनके पास समय ही नहीं बचता l लेकिन मुंबई पुलिस ने अपनी रेस्पोंसिब्लिटीज के बीच थोड़ा सा ट्रेंडिंग होने के लिए समय निकाल ही लिया l
रिलीज के काफी महीनों के बाद भी पुष्पा- द राइज (Pushpa- The Rise) का खुमार उतरने का नाम नहीं ले रहा है l इसके कई डायलॉग्स और डांस मूव्स ने लोगों को दीवाना बना दिया है l ऑनलाइन कई रील्स इस फिल्म के डायलॉग्स पर शेयर किये जा रहे हैं l खासकर इसके गाने श्रीवल्ली ने तो कई रिकार्ड्स ही तोड़ डाले l अब इसका खुमार चढ़ा है मुंबई पुलिस पर l मुंबई पुलिस की बैंड टीम का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है l
अपराधियों की नहीं, गाने की धुन पर बजाई बैंड
मुंबई पुलिस ने वायरल हो रहा वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया है l वीडियो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा- #KhakiStudio Rukhega Nahi! मुंबई पुलिस की इस बैंड टीम ने श्रीवल्ली गाने की जो धुन बजाई, उसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया l किसी को विश्वास नहीं हुआ कि अपराधियों की बैंड बजाते हुए पुलिस की टीम श्रीवल्ली पर इतनी अच्छी तरह धुन बजा लेगी l यूट्यूब के इस लिंक को बाद में मुंबई पुलिस ने ट्विटर पर भी शेयर किया l
#KhakiStudio Rukhega Nahi!
We noticed Mumbaikars swaying to the tunes of ‘Srivalli’ and decided to join in!#MusicalMonday#MumbaiPoliceBand#Pushpahttps://t.co/MhFLOTgl84
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) March 14, 2022
लोगों का जीता दिल
इस वीडियो ने आम लोगों का दिल जीत लिया l हर किसी ने मुंबई पुलिस की तारीफ की. अभी तक इस वीडियो को हजारों बार देखा जा चुका है l साथ ही इसपर कई कमेंट्स भी किये जा चुके हैं l कुछ ने तो लिखा कि यकीन नहीं होता कि ये पुलिस वाले हैं l ये लोग किसी प्रोफेशनल की तरह ही बैंड बजा रहे हैं l वहीं एक्सहकस ने कमेंट किया कि मुंबई पुलिस रुकेगा नहीं l
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!