झारखंड के शुभम क्वीज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति के हॉटसीट पर पहुंचे। लेटेस्ट एपिसोड में जब झारखंड के धनबाद निवासी शुभम केबीसी के हॉटसीट पर पहुंचे तो शो के होस्ट और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने उनकी वर्षों पुरानी एक ख्वाहिश पूरी की।
दरअसल, शो के प्रोमो में दिखाया गया है कि हॉटशीट पर बैठे शुभम से बिग बी कहते हैं कि हम शो में प्रतियोगी की कोई एक ख्वाहिश पूरी करते हैं। आप क्या चाहते हैं? जवाब में शुभम कहते हैं कि वे अपने पिता को केबीसी के हॉटशीट पर देखना चाहते हैं। अमिताभ बच्चन अपने चिर-परिचित अंदाज में सहयोगी के रूप में आए शुभम के पिता को आइए मान्यवर कहकर हॉटशीट पर बुलाते हैं और दो सवाल पूछते हैं।
लंबे समय से केबीसी में जाना चाहते थे शुभम
बता दें कि सोमवार को प्रसारित हुए केबीसी के लेटेस्ट एपिसोड में धनबाद के रहने वाले शुभम बिग बी के सामने हॉटशीट पर नजर आए। शुभम ने 6 लाख 40 हजार रुपये की रकम जीती और गेम को क्विट कर दिया। निरसा विद्यासागर कॉलोनी निवासी सह पंजाब नेशनल बैंक ऑफ इंडिया के सहायक प्रबंधक शुभम कुमार कश्यप को सोनी इंटरटेंमेंट टेलीविजन में कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 में हॉट सीट पर बैठने का अवसर मिला है।
शुभम के पिता पवन कुमार सिंह जामताड़ा जिला के एक मध्य विद्यालय मे शिक्षक के पद पर कार्यरत है। साथ ही संथालपरगना शिक्षक संघ के मीडिया प्रभारी है। मां रंजु देवी गृहिणी है। पिता पवन सिंह ने बताया कि शुभम मेरा छोटा बेटा है। यह पं बंगाल के वर्दवान के एक इंजीनियरिंग कॉलेज से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग किया है।
पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर में पदस्थापित हैं
वर्ष 2020 मे पंजाब नेशनल बैंक में पीओ के पद पर चयन हुआ है। वह अभी पं बंगाल के कृष्णानगर में पदस्थापित है। वर्ष 2018 में राष्ट्रीय चुनाव क्विज प्रतियोगिता में चुनाव डायरेक्टर ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया है। साथ ही भारत सरकार के संसदीय कार्य मंत्रालय ने राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता मे आवर्ड से सम्मानित किया गया है।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!