शहर में हर वर्ष विंटर फेस्ट का आयोजन किया जाता है. इसमें कल्चरल इवेंट म्यूजिकल शो डांस फूड और स्पोर्ट्स का आयोजन भी होता है. 3 साल के बाद एक बार फिर से यह फेस्टिवल लौट रहा है. कुछ की शुरुआत हो भी चुकी है तो कुछ की होने वाली है. कोरोना काल के बाद विंटरफेस्ट के तहत संवाद की वापसी हो चुकी है. जबकि JAM@STREET और जमशेदपुर रन ऐ थांन की वापसी होने वाली है. युवा दिलों की धड़कन इस मेगा इवेंट की शुरुआत 27 नवंबर से होगी. जबकि जमशेदपुर रन ऐ थांन का आयोजन 20 नवंबर को होगा. टाटा स्टील और जुस्को इसका आयोजन करती है. 27 नवंबर को बिस्टुपुर मुख्य मार्ग पर इसका आयोजन होगा. इसके तहत मुशायरा गर्ल्स डिग्री मीट एलिवेशन जमशेदपुर का भी आयोजन होगा.
जैम एट स्ट्रीट दिवस आकर्षक गुडीज के साथ एक स्ट्रीट फेस्टिवल की तरह है, जहां लोग पूरे परिवार के साथ शामिल होते हैं. इसमें रोलर स्केटिंग, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, हैंडबॉल, कराटे और एडवेंचर गेम्स ले लेकर ढेर सारी गतिविधियां होती हैं. रविवारीय आनंद को संगीतमय बनाने के लिए खेलों के साथ यहां रॉक बैंड, सेल्फी कॉर्नर, स्ट्रीट पेंटिंग, मैजिक शो, डांडिया आदि भी होते हैं. इन सबके अलावा, सुबह के उल्लासोन्माद को बढ़ाने के लिए डोसा, गोलगप्पा, उत्तपम, इडली, कचौरी सब्जी, हेल्थ ड्रिंक्स, फल, सैंडविच, केक, पैस्ट्री और हरे लजीज व्यंजन (ग्रीन स्मूदीज) आदि के स्टाल भी होते हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!