
ऑल इंडिया थिएटर काउंसिल की केन्द्रीय कमिटी का दो दिवसीय तीसरा राष्ट्रीय कन्वेंशन 2 और 3 अप्रैल को जमशेदपुर की मेज़बानी में आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ यूनिवर्सिटी के सभागार में आयोजित किया गया, जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से रंगकर्मियों ने शिरकत की. कन्वेंशन में रंगमंच और रंगकर्मियों के उत्थान के लिए किए जाने वाले उपायों पर गहन विमर्श किया गया. वर्तमान समय में देश और दुनिया में बने हालात पर रंगमंच अपनी भूमिका क्या तय कर सकता है, इस पर भी मौजूद वरिष्ठ रंगकर्मियों ने अपनी-अपनी राय दी.
अशोक मेहरा बने ऑल इण्डिया थिएटर काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष
अशोक मेहरा बने ऑल इण्डिया थिएटर काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सतीश कुन्दन राष्ट्रीय महासचिव चुने गए यह घोषणा यहां ऑल इण्डिया थिएटर काउंसिल के राष्ट्रीय अधिवेशन में राष्ट्रीय संरक्षक एवं चुनाव प्रभारी अजय मलकानी, अवधेश सिंह एवं चुनाव पर्यवेक्षक प्रदीप बाजपेई ने इसकी घोषणा की।
अधिवेशन में देशभर से 150 रंगकर्मियों ने भाग लिया
ऑल इण्डिया थिएटर काउंसिल देश के रंगकर्मियों का एक संघ, जिसका दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन जमशेदपुर श्रीनाथ विश्वविद्यालय में सोमवार को संपन्न हुआ। इसमें देशभर से 150 रंगकर्मियों ने भाग लिया और 17 राज्यों के डेलिगेट्स की उपस्थिति में चुनाव हुआ, जिसमें निर्विरोध अशोक मेहरा राष्ट्रीय अध्यक्ष, सतीश कुन्दन राष्ट्रीय महासचिव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मो. निजाम, उपाध्यक्ष वशिष्ठ प्रसाद सिन्हा एवं राजगोपाल पाढी तथा राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र प्रसाद, रजित सिंह तथा सुनील चौहान तकनीकी सचिव का चयन किया गया।
इसके अलावे राष्ट्रीय नृत्य प्रभारी सरसी चंद्रा को मनोनीत किया गया, वहीं अशोक मानव को राष्ट्रीय संयोजक मनोनीत किया गया। चुनाव की घोषणा के बाद सभी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
रंगमंच की समृद्धि के लिए ए आई टी सी प्रतिबद्ध- अशोक मेहरा
जमशेदपुर की नाट्य संस्था-“पथ” और कई संस्थाओं द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक मेहरा ने कहा, “रंगमंच की समृद्धि के लिए ए आई टी सी प्रतिबद्ध है। हम कलाकारों के लिए कल्याणकारी योजनाओं पर अमल करने वाले हैं।“ राष्ट्रीय महासचिव सतीश कुन्दन ने कहा कि ए आई टी सी ने कलाकारों को संकटकालीन समय मदद पहुंचाने हेतु आपदा राहत कोष का गठन किया है।
ए आई टी सी कलाकारों को जीवन बीमा से जोड़ेगा तथा 70वर्ष से उपर के कलाकारों को सरकारी योजनाओं से ईतर 1000/-रू का मासिक पेंशन योजना लागू कराई जाएगी। इसके साथ ही देश-भर में होने वाले नाटक महोत्सव में चयन कर बेस्ट नाटक लेखक-निर्देशक अवार्ड अगले वर्ष से दिए जाएंगे।
…तो जंतर-मंतर पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन
बताया गया कि 14 अप्रैल को देशभर के कलाकार अपने अपने जिलों में विधायक और सांसदों को कलाकारों को रेलवे में रियायत दिलाने हेतु स्मार पत्र दिए जाएंगे तथा प्रधानमंत्री के पोर्टल में आवेदन किया जाएगा, तत्पश्चात रेलमंत्री से स्मार पत्र सौंपा जाएगा। यदि इसके बाद भी मांगों पर विचार नहीं किया गया, तो जंतर-मंतर पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया जायेगा। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मो. निजाम ने कहा, “हम कलाकारों को नाटक और निर्देशन लाईट आदि पर कलाकारों को दक्ष बनाने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
शाम को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया
अंत में शाम को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। देश भर से आए कलाकारों ने नाटक “आधी रात” तथा “टैक्स फ्री” नाटक का मंचन किया। नाटक में अभिनय नीतीश आनन्द, विकास रंजन, शुभम कुमार, आकाश रंजन, रविश आनन्द आदि ने किया। लाईट में दिब्या सहाय ने अपने योगदान किया। कलाकारों के लिएआवासीय स्थल राजस्थान भवन में किया गया था। सम्मेलन की तैयारी में निशान व आस्था के कलाकारों में छवि दास रूपेश शैलेन्द्र खुर्शीद आदि लगे हुए थे।
इस कार्यक्रम पूर्वी सिंहभूम जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन, डॉ. गोविन्द महतो, श्रीनाथ यूनिवर्सिटी के वीसी, और फिल्म आरआरआर के आर्ट डायरेक्टर और पुष्पा 2 की आर्ट डायरेक्टर सुरभि जयवर्धने की मुख्य रूप मौजूदगी रही। यह कार्यक्रम का आयोजन ‘पथ’, जमशेदपुर और शहर की कई संस्थाओं ने मिलकर किया ।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!