ओम शंकर फ़िलहाल HR के तौर पर अहमदाबाद स्थित ग्लोबल गार्नर सेल्स एंड सर्विस लिमिटेड में कार्यरत हैं
दिल में अगर आगे बढ़ने और कामयाब होने का जज़्बा हो, तो कोई मंज़िल दूर नहीं. इस बात को चरितार्थ किया है कोल्हान क्षेत्र के सरायकेला-खरसवां जिलान्तर्गत गम्हरिया के एक युवा ओम शंकर महापात्रा ने. जी हां, 28 अगस्त’ 2023 को रांची के पड़ोसन होटल में बॉबी इंटरटेनमेंट कंपनी द्वारा आयोजित मिस्टर एंड मिस झारखण्ड 2023 यानि दूसरे सीज़न के कम्पटीशन में सैकड़ों कंटेस्टेंट को पछाड़कर ख़िताब अपने नाम किया. ऐसा कारनामा उन्होंने पहले ही प्रयास में किया और अपने गुरुजनों, माता-पिता सोनाली महापात्रा और अमलेंदु महापात्रा और शहर का नाम ऊंचा किया. बॉबी इंटरटेनमेंट कंपनी के डायरेक्टर मृत्युंजय कुमार हैं, जिनकी अगुआई में दूसरी बार यह प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें मिस झारखण्ड फेम 2023 बनी अंशु वर्मा.
फिनाले के जज थे अमित सामंतो और अंजेल मरीना तिर्की
इस कम्पटीशन का फिनाले 3 दिन यानि 26 से 28 अगस्त तक चला, जिसमें जज की भूमिका में थे मिस्टर इंडिया मेन फ़िज़िक्स-अमित सामंतो और क्वीन ऑफ़ इंटरनेशनल टूरिज्म 2023 रही अंजेल मरीना तिर्की, जिन्हें इम्प्रेस करने में सफल हुए ओम शंकर महापात्रा और रैम्प पर अपना जलवा बिखेरते हुए हॉल में मौजूद तमाम लोगों को चकित करते हुए मिस्टर झारखण्ड का ताज अपने सर पहना.
ऑडिशन में 500+ प्रतिभागियों ने लिया था हिस्सा
पिछले सीज़न का ऑडिशन 13 जून’ 2022 को आयोजित किया गया था, जिसमें 500 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था और 60से ज्यादा ग्रैंड फिनाले तक पहुंचे थे. ऑडिशन झारखण्ड के तमाम जिलों में किया गया था. इन सभी से ख़ुद को बेहतर ढंग से प्रस्तुत करते हुए ओम शंकर महापात्रा और अंशु वर्मा ने यह गौरव हासिल किया.
ओम शंकर महापात्रा अर्का जैन यूनिवर्सिटी से पास आउट हैं और HR के तौर पर अहमदाबाद स्थित ग्लोबल गार्नर सेल्स एंड सर्विस लिमिटेड में कार्यरत हैं. उन्होंने मिली इस कामयाबी का श्रेय बॉबी इंटरटेनमेंट कंपनी को देते हुए बताया कि उन्होंने इसके लिए प्रेरित किया और एक फ्रेशर होते हुए भी यह जीत हासिल की.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!