
बॉलीवुड फिल्म निर्माताओं ने किताबों और उनकी कहानियों पर हिंदी फिल्में और वेबसरीज़ बनाने का एक नया चलन पिछले कुछ सालों से शुरू किया है। लेकिन ऐसा कभी कभार ही होता है कि कोई लेखक बिना किसी फिल्मी बैकग्राउंड के अपनी नॉवेल पर फिल्म या वेब सीरीज बनाने का साहस दिखाया हो।
लेखक, निर्माता, निर्देशक सुनील सिहाग का कहना है कि – फिल्म बनाने के लिए न पैसा चाहिए, ना ट्रेनिंग। अगर आप फिल्म मेकिंग के लिए पैशनेट हो या अपने सपनो को पूरा करना चाहते हो तो जो भी जितना भी आपके पास है उसको जी जान लगा कर करने में लग जाओ। फिल्म जज्बे, हिम्मत, साहस और पैशन से बनती है। एक लेखक बेहतरीन डायरेक्टर हो सकता है क्योंकि कोई स्टोरी परदे पर किस तरह दिखनी चाहिए ये कहानी के लेखक से बेहतर शायद कोई कल्पना न कर पाएं।
पूर्व वायुसैनिक सुनील सिहाग का नॉवेल “डे टर्न्स डार्क” ये उनका पहला अंग्रेजी नॉवेल है जिस पर बहुत जल्द वेब सीरीज रिलीज आने वाली है। फिल्म में मुख्य भूमिका में सुधांशु पांडे, विकास श्रीवास्तव, शंभवी, आशुतोष प्रांजपे, आर्यन कृष्णा, विवेक, फातिमा, कैप्टन अमरजीत सिंह सांगवान, रिद्धिम सिहाग, अभिकरण, उमंग शर्मा और अभिषेक जलंधरा अभिनय कर रहे हैं। फिल्म के निर्माता-निर्देशक सुनील सिहाग, एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर उर्मिला भांभू, प्रोडक्शन हेड विजय जोरा, डी ओ पी प्रवीण बिश्नोई और अजय कुमार यादव, एडिटर शिवम सिंधनी, मनिंदर और रवि है।
वेब सिरीज़ में झारखंड जमशेदपुर के कुमार निशांत ने गाने को अपनी आवाज दी
फिल्म की स्क्रिप्ट, डायलॉग, कहानी पूर्व वायु सैनिक सुनील सिहाग ने लिखी है और इस वेब सिरीज़ में झारखंड जमशेदपुर के कुमार निशांत ने गाने को अपनी आवाज दी है। इसके साथ टेप डिले बैंड का एक प्रमोशनल गाने भी डाला गए है जिसे परमजीत ने लिखे, भौमिक कटारिया ने कंपोज और प्रवीण नायक ने गाए हैं।
सेठ गिरधारी लाल बिहानी सनातन धर्म शिक्षा संस्थान के अध्यक्ष जयदीप बिहाणी, एस एन सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर विकास सिहाग और बाबू टैलर्स के राहुल वर्मा का इस फिल्म निर्माण में विशेष सहयोग और योगदान रहा है। इस हिंदी फ़िल्म की सारी शूटिंग गंगानगर के बिहाणी चिल्ड्रन अकादमी और कॉलेज, हॉस्पिटल के अलावा नेते वाला गांव में हुई। डे टर्न्स डार्क नॉवेल की सफलता के बाद पाठक इसके फिल्म वर्जन को लेकर काफ़ी उत्साहित हैं।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!