विधायक मंगल हांसदा ने निर्देशक सुरेन्द्र टुडू के इस प्रयास की सराहना की
माइकल जॉन ऑडिटोरियम में 3 फ़ीचर फिल्मों 7 लघु फिल्मों और 5 म्यूजिक विडियो का प्रदर्शन
झारखण्ड राष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव के तीसरे दिन 3 नवंबर को बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में 3 फ़ीचर फिल्मों, 7 लघु फिल्मों, और 5 म्यूजिक विडियो का प्रदर्शन किया गया. ख़ास तौर पर संताली फ़ीचर फिल्म “गलवान वीर द फाइटर गणेश हांसदा” मुख्य आकर्षण के केन्द्र में रही, जो साल जून 2020 में गलवान की घाटी में चीनी सेना के साथ हुई झड़प में शहीद हुए झारखण्ड के बहरागोड़ा के बेटे गणेश हांसदा की जीवनी पर बनी है. आज ही दशरथ हांसदा द्वारा निर्देशित संताली फीचर फिल्म “फुलमुनी” भी दिखाई गई.
कई गणमान्य हुए उपस्थित
इसी दौरान जुगसलाई क्षेत्र के विधायक मंगल कालिंदी, RVS COLLEGE के संस्थापक भरत सिंह, संताली लेखक मानसिंह माझी, अरुण बांकरेवाल, अमित खंडेलवाल, सेवा-निवृत्त DIG राजीव रंजन सिंह, अर्का जैन यूनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसर श्याम कुमार, शहर के युवा फिल्म निर्देशक सौरभ सुमन झा, संताली फ़िल्म मेकर और सिंगर रानी मार्डी, गलवान वीर फ़िल्म के निर्देशक सुरेन्द्र टुडू, वरिष्ठ संताली फ़िल्म मेकर दशरथ हांसदा, गंगारानी थापा, गलवान वीर फ़िल्म के निर्माता दिनेश हांसदा समेत कई गणमान्य उपस्थित हुए.
विधायक मंगल कालिंदी ने JNFF अपने स्तर पर हरसंभव सहयोग का दिया आश्वासन
विधायक मंगल कालिंदी ने JNFF के संस्थापक राजू मित्रा और संजय सतपथी को इस भागीरथ प्रयास के लिए सराहना करते हुए बधाई दी और अपने स्तर पर हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया. इस अवसर पर भरत सिंह ने कहा, कि वे JNFF में शुरू से जुड़े हैं और ऐसा कर स्वयं को गौरवान्वित महसूस करते हैं. उन्होंने कहा कि वाकई अब लगता है कि जमशेदपुर मिनी मुंबई बन गया है. एक अच्छा प्लेटफ़ॉर्म यहां के कलाकारों और फिल्ममेकर्स को दिया है. राजीव रंजन सिंह ने कहा कि झारखण्ड में फ़िल्म निर्माण के क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं, क्योंकि यहां की प्राकृतिक सुन्दरता देश के कई पर्यटन स्थलों से कम नहीं है.
बड़ी उपलब्धि यह कि देश के साथ-साथ विदेश से भी फ़िल्में इस बार आई हैं
प्रो. श्याम कुमार ने राजू मित्रा और संजय सतपथी को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जमशेदपुर आने वाले दिनों में देश के पटल पर एक अच्छी पहचान बनाएगा. यह बहुत बड़ी उपलब्धि है कि देश के साथ-साथ विदेश से भी फ़िल्में इस बार आई हैं. इससे पहले आयोजकों की तरफ़ से तमाम अतिथियों का सम्मान पुष्प-गुच्छ देकर किया गया. धन्यवाद ज्ञापन राजू मित्रा और संजय सतपथी ने संयुक्त रूप से किया.
कल यानि 4 नवम्बर को राष्ट्रीय स्तर की कुल 12 फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा, जिनमें 2 फ़ीचर फ़िल्में (जूनियर बापू अन नॉन वारियर-हिंदी और अग्नि मंथन-बंग्ला) दिखाई जाएंगी.
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!