फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ 11 मार्च को रिलीज हुई है | तीन दिन में ये फिल्म अब तक करीब 27 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है| फिल्म में अनुपम खेर,पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार और मिथुन चक्रवर्ती जैसे कलाकारों ने ख़ास भूमिका निभाई है | फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने बताया कि फिल्म की कश्मीर में शूटिंग करना मेकर्स के लिए आसान नहीं था| लेकिन बावजूद इसके मेकर्स ने इस फिल्म को तय समय पर खत्म किया| अभिनेत्री पल्लवी जोशी ने शूटिंग के दिनों को याद करते हुए बताया कि शूटिंग के आखिरी दिन उन्हें और निर्देशक व उनके पति विवेक अग्निहोत्री को फतवा जारी हुआ था| उन्होंने कैसे शूटिंग पूरी की इसका जिक्र न्यूज18 से एक इंटरव्यू में किया |
फिल्म टीम ने किया बड़ी चुनौती का सामना
रिपोर्ट अनुसार, फिल्म की शूटिंग के दौरान आई सबसे बड़ी मुश्किल पर बात करते हुए पल्लवी जोशी ने कहा कि इस फिल्म की यात्रा का बहुत ही छोटा सा पार्ट इसकी शूटिंग है. फिल्म को लेकर की गई पूरी रिसर्च, लोगों तक पहुंचना, फिल्म के लिए पैसे जुटाने से लेकर फिल्म के लिए कलाकारों को साइन करने तक, हर चीज एक बड़ा चैलेंज रहा है |
हुआ था हमारे नाम पे फतवा जारी
पल्लवी जोशी ने आगे खुलासा किया कि कश्मीर में शूटिंग के दौरान उनपर फतवा जारी किया गया | जब ये सब हुआ तब वो लास्ट सीन की शूटिंग कर रहे थे| पल्लवी ने आगे कहा,”मैंने विवेक से कहा कि जल्दी से सीन को खत्म करो और फिर एयरपोर्ट निकलते हैं| मैंने उनसे कहा था कि कुछ मत कहना और बस अभी केवल शूट खत्म करो, क्योंकि हमें वापस आकर शूटिंग करने का दूसरा मौका नहीं मिलता| हमने जल्दी से अपना शूट खत्म किया और मैंने कुछ लोगों को होटल भेजा और उनसे कहा कि तुम लोग जल्दी से पैकिंग करना शुरू करो और सब बैग में डालकर सेट पर ले आओ| हम यहीं से एयरपोर्ट के लिए निकलेंगे| यह सबसे बड़ी चुनौती थी, जो हमने शूटिंग के समय फेस की थी|
फिल्म 1990 में कश्मीरी पंडितों के पलायन और नरसंहार की असल कहानी पर है आधारित
विवेक अग्निहोत्री की ये फिल्म 1990 में कश्मीरी पंडितों के पलायन और नरसंहार की असल कहानी पर आधारित है| फिल्म बहुत ही कम बजट में बनाई गई है | साथ ही प्रमोशन भी बहुत कम किया गया है| इनसब के बावजूद फिल्म काफी अच्छा प्रदर्शन सिनेमाघरों में कर रही है| दर्शकों को फिल्म काफी पसंद आ रही है | फिल्म लोगों को सोचने पे मजबूर करता है |
ये भी पढ़ें : Bihar: आर्म्ड पुलिस के जवान की हेयर ट्रांसप्लांट के 24 घंटे बाद मौत, 11 मई को होनी वाली थी शादी
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!