मामला एसआरके और दीपिका पादुकोण अभिनीत पठान फिल्म के गाने के विरोध का
देश में धर्म के नाम पर बहुत ही ओछी राजनीति चल रही है. इसी धर्म को बैसाखी बनाकर भाजपा सत्ता में आई और इतने सालों देश में राज कर रही है. कई धार्मिक संगठन भगवा रंग के कथित अपमान की बात पर अपने-अपने स्तर पर विरोध जाता रहे हैं. हम यहां बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म ‘पठान’ के एक गाने ‘बेशर्म रंग’ की, जिसका देश में विरोध हो रहा है। यह गाना जब से रिलीज हुआ तभी से भाजपा और अन्य हिंदू संगठन इसका विरोध कर रहे हैं।
उन्हें यह अधिकार कौन देता है ?
गाने में भगवा रंग की बिकिनी पहनने को लेकर दीपिका पादुकोण पर हिंदूओं की भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया जा रहा है। इसको लेकर टीएमसी नेता रिजू दत्ता ने सवाल किया है कि क्या भगवा रंग भाजपा की निजी संपत्ति है? उन्होंने स्मृति ईरानी, लॉकेट चटर्जी और मध्यप्रदेश के भाजपा नेताओं पर भी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि इस पर उन्हें यह अधिकार कौन देता है? यदि वे दीपिका पादुकोण जैसी महिलाओं को भगवा रंग में अपनी पसंद के कपड़े पहनने के लिए गाली दे रहे हैं, तो उन्हें यह भी देखना चाहिए कि उनकी एक केंद्रीय मंत्री ने 1998 में ‘भगवा रंग’ की बिकनी पहनी थी।
Top highest grossing Indian Movies 2021 | Mashal News|
नाराजगी नरोत्तम मिश्रा की
ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने गाने पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि फिल्म पठान के गाने में टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के कपड़े और वेशभूषा बेहद आपत्तिजनक है, इसीलिए इसे मध्यप्रदेश में रिलीज करने की अनुमति न दी जाए।
विहिप उवाच..
विश्व हिंदू परिषद का कहना है कि है कि हिंदू सोसाइटी इस तरह की फिल्म को कभी स्वीकार नहीं करेगी। सिर्फ इतना ही नहीं परिषद ने इस गाने को एडिट करने की हिदायत दी है। उनका कहना है कि गाने में से दीपिका के भगवा रंग का आउटफिट हटाया जाए और कुछ सीन्स भी काटे जाएं। विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता विनोद बंसल ने अपने बयान में भगवा को बेशर्म बताते हुए बेहूदा और आपत्तिजनक किस्म की एक्टीविटी करना, एंटी हिंदू मानसिकता की हद बताया।
अश्लीलता को कहीं भी कभी भी प्रोमोट नहीं करना चाहिए
इस मामले पर मेरा यह कहना है कि अश्लीलता को कहीं भी कभी भी प्रोमोट नहीं करना चाहिए, चाहिए कोई भी हो, लेकिन देश में यह दोहरी नीति भी नहीं चलनी चाहिए. इसके अलावे जैसा कि टीएमसी नेता ने कहा कि भगवा रंग किसी की निजी संपत्ति नहीं है. और सबसे बड़ी बात, कोई भी धर्म इतना कमज़ोर कैसे हो सकता है कि वह बात-बात पर आहत या अपमानित हो जाय ! बस इसे एक मुद्दा बनाया जा रहा है एक ख़ास समुदाय को टारगेट बनाते हुए.
अमर उजाला से साभार
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!