
पाकिस्तान की एक्ट्रेस सेहर शिनवारी (Pakistani Actress Sehar Shinwari) ने सोशल मीडिया मंच पर एक खास पोस्ट शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल है. दरअसल, भारत की टीम का अगला मुकाबला बांग्लादेश (IND vs BAN) की टीम के साथ 19 अक्टूबर को होना है. उससे पहले पाकिस्तान की एक्ट्रेस सेहर शिनवारी ने सोशल मीडिया मंच X पर पोस्ट शेयर कर लिखा है कि यदि बांग्लादेश की टीम भारत को हराती है तो वो एक बंगाली लड़के को डेट करेंगी.
उन्होंने पोस्ट कर लिखा, “इंशाअल्लाह मेरा बंगाली बंधू अगले मैच में बदला लेगा..अगर उनकी टीम भारत को हराने में कामयाब रही तो मैं ढाका जाऊंगा और बंगाली लड़के के साथ फिश डिनर डेट पर जाऊंगी.” सेहर शिनवारी का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. फैन्स जमकर इसपर रिएक्ट कर रहे हैं.
InshAllah my Bangali Bandu will avenge us in the next match. I will go to dhaka and have a fish dinner date with Bangali boy if their team managed to beat India ✌️❤️ 🇧🇩
— Sehar Shinwari (@SeharShinwari) October 15, 2023
बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच 19 अक्टूबर को पूणे में मुकाबला होने वाला है. भारतीय टीम अपना तीनों मैच जीत चूकी है. अब भारत के लिए सेमीफाइनल की राह बिल्कुल आसान होती दिख रही है. यदि भारत बांग्लादेश के साथ भी जीतने में सफल रहा तो फिर सेमीफाइनल के रास्ते भारत के लिए खुलने लगेंगे. बता दें कि वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए किसी भी टीम को कम से कन 7 मैच जरूर जीतने हैं.
वहीं, बात करें भारत औऱ बांग्लादेश की तो दोनों टीमों के बीच 40 मैच हुए हैं जिसमें 31 में भारत को जीत मिली है इसके अलावा 8 मैच बांग्लादेश की टीम जीतने में सफल रही है. एक मैच में कोई परिणाम नहीं निकला है. बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच मैच में भी अक टशन देखने को मिलने लगा है. ऐसे में 19 अक्टूबर को होने वाला मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है.
टीमें:
भारत: भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन इशान किशन ,सूर्यकुमार यादव.
बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तंजीद हसन तमीम, नजमुल हसन शंटो, तौहीद हृदय, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नासुम अहमद, महेदी हसन, तास्किन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, शरीफुल इस्लाम और तंजीम हसन साकिब। समय: मैच दोपहर दो बजे से खेला जाएगा।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!