कभी आपने सोचा कि एक पति ने अपनी पत्नी के लिए कोई गेम बनाया हो जो इंटरनेट पर वायरल हो जाए। वो भी ऐसा जो अब इंटरनेट की दुनिया में आग लगा रहा हो। पति पत्नी के लड़ाई झगडे से लेकर इनपर जोक्स तो खूब बने पर ये पहली बार ऐसा हुआ जो एक पति ने अपनी पत्नी के लिए गेमिंग ऐप बनाया है जिसका नाम “WORDLE” है।
हो सकता है आपने ये नाम अभी नहीं सुना होगा, लेकिन आने वाले दिनों में आपके कानों और आपके मोबाइल तक जरूर पहुंचेगा। क्योंकि कुछ ही दिनों में ये गेम तीन लाख लोगों तक पहुंच चुका है ।
क्या है गेम?
ये गेम दरअसल शब्द गेस करने का ऑनलाइन गेम है। अब आप कहोगे कि क्या यार “खोदा पहाड़ निकली चुहिया“, ऐसे तो बीसियों गेम मार्केट में उपलब्ध हैं तो फिर “Wordle” ने ऐसा क्या कर दिया। पर मार्केट में मिलने वाले शब्द गेस करने वाले गेम्स के बीच इसने अपनी अलग जगह बना ली है।
कौन है ये दंपति?
अमेरिका के ब्रुकलिन शहर के सॉफ्टवेयर इंजीनियर जोश वार्डले ने अपनी पत्नी पलक शाह के लिए स्पेलिंग बी और क्रॉसवर्ड पज़ल जैसा एक गेम बनाया था। अपने ही नाम में थोड़ा ऊपर नीचे करके Wordle नामांकरण कर दिया। जॉश वार्डले ने वैसे इस गेम का प्रोटोटाइप 2013 में बनाया था, लेकिन 2020 में महामारी की वजह से समय काटने के लिए अपनी पत्नी के साथ रोजाना खेलना चालू किया। जॉश वार्डले ने “न्यूयॉर्क टाइम्स” को बताया कि दिन भर में सिर्फ एक बार गेम खेलने का मौका मिलने की वजह से ये गेम अपने अनोखे होने का एहसास कराता है। दिन भर में आपके सिर्फ तीन मिनट से ज्यादा खर्च नहीं होंगे।
कहा मिलेगा ये गेम?
जैसे पहले बताया कि Wordle एक वर्ड गेस करने वाला गेम है। अभी ये सिर्फ वेबसाइट https://www.powerlanguage.co.uk/wordle/ पर उपलब्ध है। मतलब कोई मोबाइल ऐप अभी तो नहीं है। आज के जमाने में जब हर चीज के लिए एक से ज्यादा मोबाइल ऐप भरे पड़े हैं, वैसे में सिर्फ वेबसाइट पर होने के बाद तीन लाख लोगों तक पहुंच गया है। शायद ये जानकर आपको कुछ अजीब ना लगे लेकिन जब आपको पता चलेगा कि वेबसाइट पर कोई साइन इन प्रोसेस नहीं है। कोई ऐड नहीं आते और गेम खेलने के लिए कोई फीस या सब्स्क्रिप्शन भी नहीं है तो आपको झटका लग सकता है। इतने साफ-सुथरे इंटरफेस की कल्पना आजकल असंभव है।
Wordle खेलने के लिए बस वेबसाइट पर जाइए और शुरू हो जाइए. हमारा ध्यान भी इसी वजह से इस गेम पर गया। गेम शुरुआत में बाकी गेम जैसा ही अनुभव देता है, लेकिन जैसे-जैसे आप खेलते जाएंगे दिलचस्पी बढ़ती जाएगी।
कैसे खेला जाता है ये गेम?
इस गेम को खेलने के लिए प्लेयर को पांच लेटर वाले एक शब्द का अंदाजा लगाना होता है जिसके लिए अधिकतम 6 प्रयास किए जा सकते हैं। ये शब्द वास्तव में “वर्ड ऑफ दी डे” होता है जो पूरी होने पर स्क्रीन पर दिखाई देता है। पांचों लेटर्स तीन कलर स्केल पर लिखे होते हैं जिससे प्लेयर को अपनी प्रोग्रेस का अंदाजा मिलता रहता है। उदाहरण के लिए, यदि लेटर का रंग हरा है तो वो “वर्ड ऑफ दी डे” का हिस्सा है। साथ में सही ऑर्डर में भी है। यदि लेटर का रंग पीला दिख रहा है तो वो “वर्ड ऑफ दी डे” का हिस्सा तो है लेकिन अपने सही आर्डर (क्रम) में नहीं है। जो लेटर शब्द का हिस्सा नहीं हैं वो ग्रे हो जाएगा।
यहां भी पढ़ें : 2019 से चार लड़कियों की दुष्कर्म के बाद हत्या कर चुका है सीरियल किलर, लाशों को ऐसे लगाता था ठिकाने
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!