सिल्विओ सीमक की अद्वितीय मार्शल आर्ट्स यात्रा बारे में आज सभी बात कर रहे हैं
सिल्विओ सीमक ,जिन्होंने अपने करियर के दौरान हॉलीवुड में अपनी अद्वितीय कौशल और प्रतिष्ठित प्रदर्शन के लिए पहचान बनाई है, वो एक आदर्श हैं। उन्होंने मार्शल आर्ट्स के क्षेत्र में न केवल अपनी मास्टरी दिखाई है, बल्कि इसकी एक सच्ची प्रेरणा भी बन गए हैं। सिल्विओ सीमक ने अपने करियर के दौरान कई हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अद्वितीय स्टंट्स और एक्शन सीन्स का सामना किया है। दी शेफर्ड कोड , वारियर आइलैंड जैसी फिल्में आने वाली हैं जिसमे वह अपना जलवा दिखाने वाले है. उनके मार्शल आर्ट्स के कौशल और अद्वितीय तरीके से चुनी गई फाइट सीन्स हमेशा दर्शकों को मूवी में जकड़ देती हैं।
मार्शल आर्ट्स मेरे लिए सिर्फ़ एक करियर नहीं, बल्कि मेरे जीवन का हिस्सा है-सिल्विओ सीमक
सिल्विओ सीमक ने अपने जीवन में मार्शल आर्ट्स के माध्यम से सेहतमंद जीवन के महत्व को बताया है और इसे अपने फैंस के साथ साझा किया है। वे एक मार्शल आर्ट्स शिक्षक भी हैं और आने वाली पीढ़ियों को इस कला में प्रशिक्षित कर रहे हैं। सिल्विओ सीमक ने कहा, “मार्शल आर्ट्स मेरे लिए सिर्फ़ एक करियर नहीं है, बल्कि यह मेरे जीवन का हिस्सा है। यह मुझे साहसी और संतुलित बनाता है और मेरे जीवन को सजीव रखने में मदद करता है।”
Jadugoda Jharkhand: Exploring the Controversial World of Uranium Mining | Mashal News
सिल्विओ सीमक मेरे आदर्श हैं. उनसे मैंने काफ़ी कुछ सीखा है.”-अमित मोदक
सिल्विओ सीमक के फैंस और उनके करियर के साथ जुड़े लोग इस खास मोमेंट को मना रहे हैं ख़ास तरीक़े से और उनके मार्शल आर्ट्स यात्रा की बढ़ती हुई लोकप्रियता को देख खुश हैं। उनमें से उनके एक ख़ास प्रशंसक और मार्शल आर्ट के नामचीन खिलाड़ी और झारखण्ड के कोल्हान प्रमण्डल अंतर्गत सरायकेला क्षेत्र के गम्हरिया के रहने वाले युवा अमित मोदक, जिन्होंने कम समय में संघर्ष करते हुए इस फील्ड में रिकॉर्ड बनाया है पंचिंग का. सबसे अहम बात है कि अमित मोदक हॉलीवुड के इस महान अभिनेता के यहां मीडिया का कार्य सँभालते हैं. सिल्विओ सीमक अमित मोदक की इस उपलब्धि को लेकर काफ़ी खुश हैं. अमित कहते हैं ” सिल्विओ सीमक मेरे आदर्श हैं. उनसे मैंने काफ़ी कुछ सीखा है.”
जमशेदपुर : खासमहल में एक दिवसीय कराटे प्रशिक्षण शिविर एवं ग्रेडेशन टेस्ट
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!