
Mashal news desk। मीका सिंह आजकल अपने स्वयंवर को लेकर खूब चर्चे में है। पूरे शो में मीका ने अलग-अलग लड़कियों को टाइम स्पेंड किया लेकिन चुना वाइल्ड कार्ड एंट्री से दाखिल हुई आकांक्षा पुरी को यही नहीं ग्रैंड फिनाले में आकांक्षा पुरी के साथ पोज देते हुए प्लेबॉय मीका काफी अनकंफर्टेबल लग रहे थे। हालांकि मीका, आकांक्षा से ही शादी करेंगे ये अभी भी तय नहीं है। शो को देखने वाले लोगों का मानना है कि ये पूरी तरह से फेक था। शो के नाम पर बस लोगों को बेवकूफ बनाया जा रहा था। खैर जो भी हो पर ये पहला स्वयंवर नहीं है जिसे लोगों ने फेक का टैग दिया हो, इससे पहले राखी सावंत, रतन राजपूत, मल्लिका शेरावत, शहनाज गिल जैसे कितने ही एक्टर्स ने स्वयंवर के नाम पर लोगों को बेवकूफ बनाया है।
राखी सावंत
एक टाइम जब राखी का ड्रामा नेक्स्ट लेवल पर था तब न्यूज चैनल वाले घंटों उनका इंटरव्यू दिखाते थे, उनके बेतुके बयान से सुर्खियां बनती थी। साल 2009 में टीआरपी को भुनाने के लिए एक चैनल, ‘राखी का स्वयंवर’ नाम का एक शो लेकर आया। ये पहली बार था जब लोगों को बताया गया कि जो भी शो जीतेगा, राखी सावंत उससे शादी करेंगी। शो में कई महीनों के बाद राखी ने एनआरआई बिजनेसमैन इलेश परुजनवाला से सगाई की। ये रिश्ता अंजाम तक कभी नहीं पहुंचा क्योंकि राखी ने अब तक जाने कितनों के साथ ब्रेकअप, शादी और सगाई कर ली ये लोग भी भूल चुके हैं। अभी फ़िलहाल वो अपने नये बॉय फ्रेंड अदिल के साथ अपनी फेक love life स्पेंड कर रहीं है।
रतन राजपूत
टीवी के सबसे पॉपुलर शोज में से एक ‘अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो’ की रतन राजपूत इन दिनों गाँव में घूमती दिखाई दे रही है इतना ही नही गाँव life style को भी जी रही हैं। इन्होंने भी साल 2011 में एक ऐसा ही स्वयंवर रचा था। इसे नाम दिया गया ‘रतन का रिश्ता’। रतन ने पहले ही क्लियर कर दिया था कि वो शादी को लेकर श्योर नहीं हैं, इसलिए उन्होंने बड़े भारी मन से अभिनव शर्मा नाम के शख्स के साथ सगाई की पर शादी आजतक नहीं हुई।
मलिका शेरावत
द बैचलरेट इंडिया : मेरी ख्यालों की मल्लिका’ इसज शो को कैसे भुलाया जा सकता है। मर्डर फिल्म के बाद सबके ख्यालों की मल्लिका बनी, मल्लिका शेरावत तक की शादी कराने की नाकाम कोशिश की जा चुकी है। साल 2013 में मल्लिका ने भी खुद के लिए किसी को पसंद किया, कुछ दिनों दोनों साथ भी रहे फिर बाद में वही हुआ जो बाकी के रिश्तों का हुआ मतलब ब्रेक अप। अभी मैडम नज़र भी कम आती हैं।
शेहनाज़ गिल
इनको कौन भूल सकता है। इनकी पॉपुलैरिटी और आगे ले जाने के नाम पर बिग बॉस 13 के खत्म होने के बाद शो के मेकर्स ने शहनाज गिल का भी स्वयंवर का खेल रचा। जबकि सबको पता था की उनका दिल सिर्फ विनर सिद्धार्थ शुक्ला के लिए धड़कता है। उन्होंने खुद भी कई बार शो के दौरान इस बात को बार-बार कहा है। फिर भी उनके लिए लड़के खोजने की असफल कोशिश की जाने लगी। नतीजा ये हुआ कि ये शो बुरी तरह फेल हो गया।

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!