रणवीर सिंह की फिल्म ’83’ 24 दिसंबर को रिलीज हो रही है। यह फिल्म 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम की वर्ल्ड कप जीत पर आधारित है क्योकि 1983 में कपिल देव ने देश को पहली बार वर्ल्ड कप का शानदार तोहफा दिया था। रणवीर सिंह फिल्म में कपिल देव के ही किरदार में नजर आएंगे। आपको बता दें कि आने वाले कुछ महीनों में क्रिकेट पर आधारित रणवीर सिंह की ’83’ के साथ -साथ ‘जर्सी’ और ‘शाबाश मिठू’ भी रिलीज होने के लिए तैयार हैं।
‘शाबाश मिठू’ में तापसी पन्नू, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज की बायोपिक पर काम कर रही हैं। इस फिल्म को राहुल ढोलकिया बना रहे हैं। वहीं, ‘जर्सी’ की बात करें तो इसमें शाहिद कपूर एक क्रिकेटर की भूमिका में नजर आएंगे। शाहिद की क्रिकेट पर ये दूसरी फिल्म है। इससे पहले वह ‘दिल बोले हड़िप्पा’ में नजर आ चुके है। जिसका रिकॉर्ड काफी ज्यादा खराब रहा।
क्रिकेट के खेल से सिनेमा का बहुत पुराना रिश्ता
वैसे देखा जाये तो क्रिकेट के खेल से सिनेमा का बहुत पुराना रिश्ता है। 20 साल पहले आमिर खान ने ‘लगान’ फिल्म से बतौर निर्माता भी बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म का निर्देशन आशुतोष गोवारिकर ने किया था। भारत में ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई पर हुआ कुछ यूँ कि फिल्म को टैक्स फ्री करने के बाद भी अवॉर्ड नहीं मिल पाया। हालांकि, भारत की तरफ से ऑस्कर में फॉरेन लैंग्वेज की कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट हुई थी।
लगान के बात के बाद इंडियन सिनेमा में इस खेल का जुनून कुछ इस कदर सवार है कि बॉलीवुड के फिल्ममेकर्स ने इस पर कई फिल्म पर फिल्म बनानी शुरू कर दी लेकिन गौर करने की बात है कि इतनी मेहनत के बाद भी ज्यादातर फिल्में दर्शकों को अपनी तरफ खींचने में अधूरी ही रह गई। पिछले 20 सालों में तकरीबन 18 हिंदी फिल्में क्रिकेट से जुड़ी रिलीज़ हुई उसमे भी सिर्फ 6 फ़िल्में दर्शकों को अपना दिवाना बना पाई। तो चलिए जानते हैं पिछले 20 सालों की वो फिल्मे जो क्रिकेट बेस्ड फिल्मों थी और उनका क्या रिकॉर्ड रहा:
6 फिल्में जो रहीं हिट
2001 में आई लगान आजाद भारत की पहले की कहानी को दर्शाता है। ग्रामीण और अंग्रेजों के बीच इस फिल्म में हुए मैच को आज तक कोई नहीं भूल पाया। सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स 2017 में आई ये हित मूवी सचिन तेंदुलकर के जीवन पर आधारित है जिसका निर्देशन जेम्स अर्सकिन ने किया था।
Also Read: इनके लिए internet बना वरदान, देखिए 2021 की कुछ viral videos यहाँ
एम एस धोनी: 2016 में आई इस फिल्म से सुशांत सिंह राजपूत ने खूब सारी लोकप्रियता कमाई साथ ही महेंद्र सिंह धोनी के किरदार को बखूबी निभाया। काई पो चे वर्ष 2013 में आई एक ड्रामा है, जिसका निर्देशन अभिषेक कपूर ने किया है। यह फिल्म चेतन भगत के नावेल 3 मिस्टेक्स ऑफ़ माय लाइफ पर आधारित है।विपुल कश्मीर रावल द्वारा लिखित और नागेश कुकनूर इकबाल द्वारा निर्देशित इकबाल (श्रेयस तलपदे), एक बहरा और गूंगा लड़का, जो भारत के लिए क्रिकेट खेलने के सपने की कहानी बताता है। यह फिल्म 2005 में आई थी।इस फिल्म में इमरान हाशमी एक सट्टेबाज बने है जो क्रिकेट पर पैसा लगाता है। यह फिल्म पर्दे पर हिट रही।
आइये अब बात करेंगे उन फिल्मों की जो अपने बुरे प्रदर्शन की वजह से दर्शकों के दिल तो क्या दिमाग में भी नहीं उतर पाई
फरारी की सवारी वर्ष 2012 में रिलीज हुई एक स्पोर्ट्स ड्रामा है, जिसका लेखन और निर्देशन राजेश मपुसकर ने किया है। इस फिल्म में ड्रामा था जरुर पर वो शायद देखनेवालो को पसंद नहीं आया। क्रिकेट फिल्म की बात हो और इस मूवी का जिक्र ना किया हो तब समझिये आप से गलती हो गई। अजहर एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन टोनी डिसूजा ने किया है।
फिल्म में इमरान हाश्मी, प्राची देसाई, नर्गिश फाखरी, लारा दत्ता मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 13 मई 2016 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। दुःख बस इस बात का की ये मूवी किसी के घर में अपनी जगह नहीं बना पाई। लेकिन बात की जाए इमरान हाशमी के एक्ट की तो भाई उनकी एक्टिंग का कोई जवाब नहीं।
2019 में आई द जोया फैक्टर बूरी तरह पिटी। ‘दूसरों को लिए लक्की और खुद के लिए अनलक्की’, टोटकों और किस्मत का खेल दिखानेवाली ये फिल्म खुद के लिए अनलक्की साबित हुई। यूँ तो अक्की भाई की हर फिल्म काफी ज़बरदस्त होती है पर 2011 में आई अक्षय कुमार की पटियाला हाउस कुछ खास रंग नहीं जमा पाई.2009 में रानी मुखर्जी और शहीद कपूर की फिल्म दिल बोले हड़ीप्पा फ्लॉप साबित हुई. इस फिल्म में रानी मुखर्जी वीर का किरदार निभाती है जो लड़की होने के बावजूद भी एक बेहतरीन क्रिकेटर के रूप में सामने आती है। इसके अलावे और भी ऐसी बहुत सी मूवीज है जिन्होंने जो दर्शकों के उम्मीद पर खरी नहीं उतरी जैसे – वर्ल्ड कप, विक्ट्री, मीरा बाई नॉट आउट, स्टम्पड, हैट्रिक, चैन खुली की मैन खुली और से सलाम इंडिया।
फिल्म और ट्रेड एनालिस्ट राजीव चौधरी का मानना है कि क्रिकेट और बॉलीवुड का रिश्ता बहुत पुराना हैं। हमारे देश में क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं इमोशन है हालांकि दुर्भाग्यवश ज्यादातर फिल्ममेकर्स इसमें सफल नहीं हो पाए। फिल्म 83 से इंडस्ट्री और ऑडियंस, दोनों को ही बहुत उम्मीद है बात करें इस फिल्म के ट्रेलर की तो काफी अच्छा है जिसे देखकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो जाये।
जिस तरह से ’83’ की पब्लिसिटी हुई है, उससे अनुमान लगा सकते हैं कि इसके ओपनिंग के पहले दिन का कलेक्शन 15-20 करोड़ तक पहुंच सकता है। इस फिल्म में पूरी काबिलियत है की ये 100 करोड़ पार कर जाए। पर वहीं ‘जर्सी’ और ‘शाबाश मिठू’ का किसी भी तरह का कैंपेन नहीं है। इन दोनों को शुरूआती दिनों में काफी स्ट्रगल करना पड़ सकता है। हां अगर यदि ये फ़िल्में एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी रही तो शायद माउथ पब्लिसिटी से जरिये ऑडियंस थिएटर जा कर इस फिल्म को देखे।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!