इन दिनों खूब गदर मचा हुआ है। सिनेमा की स्क्रीन पर भी और पंजाब की राजनीति में भी। दोनों का केंद्र एक ही चेहरा है और वो है गुरदासपुर का सांसद। अगर जनता के हक की आवाज उठाने की दिशा में कदम उठाया होता तो इस तरह दोहरा गदर नहीं मचा होता.
बताते चलें कि अजय सिंह देओल उर्फ सन्नी देओल ने 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में पंजाब के सीमांत लोकसभा क्षेत्र गुरदासपुर से जीत दर्ज की थी। इसके बाद सबसे पहले तो वह मोहाली जिले के लेखक गुरप्रीत सिंह पलहेरी को अपना प्रतिनिधि नियुक्त करके विवादों में आए, फिर हलके में नजर ही नहीं आए। यही वजह है कि सांसद सन्नी देओल की पंजाब में, खासकर गुरदासपुर लोकसभा हलके में खासी आलोचना हो रही है। उनके लिए कई बार गुमशुदगी के पोस्टर भी दीवारों पर चस्पा किए गए।
खास बात यह है कि सांसद बनने के बाद सन्नी देओल न सिर्फ अपने लोकसभा क्षेत्र से नदारत रहे, बल्कि एक सांसद के रूप में संसद में भी उनकी हाजिरी सवालों के घेरे में है। अब तक लोकसभा के 12 सत्रों में गुरदासपुर के भाजपा सांसद सनी देओल ने सिर्फ 3 मार्च 2020 को नदियों में अवैध रेत खनन का मुद्दा उठाया है। इसके बाद वह असल तो संसद में पहुंचे नहीं और पहुंचे तो दोबारा किसी मुदद्दे पर बात नहीं की। यहां तक कि सांसद निधि (MPLAD फंड) से भी सन्नी देओल ने बेहद कम पैस खर्च किया है।
PRS लेजिस्लेटिव रिसर्च के आंकड़ों पर गौर करें तो नेशनल लेवल पर हर सांसद ने औसतन 42.7 डिबेट्स में हिस्सा लिया और हर सांसद ने करीब 191 सवाल पूछे हैं। दूसरी ओर जबकि सन्नी देओल के राज्य पंजाब में सांसदों ने औसतन 35.1 ही बहस में भाग लिया। राज्य स्तर पर इनके सवालों की औसत 100 रही। इसके अलावा सन्नी देओल तो लोकसभा की एक भी चर्चा में शामिल नहीं हुए। कुल मिलाकर सन्नी देओल एक फ्लॉप सांसद साबित हुए हैं।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!