
दिवाली के मौके पर एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज हो रही है।इस लिस्ट में बॉलीवुड से लेकर साउथ की फिल्में शामिल है।चलिए आपको बताते है बॉक्स ऑफिस पर कौन सी फिल्म कब रिलीज होगी।
Movies Release on Diwali 2022: इस साल दिवाली पर दर्शकों का फुल ऑन एंटरटेंनमेंट होगा।सिनेमाघरों में कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली है, जिसका दर्शक काफी ब्रेसबी से इंतजार कर रहे थे।लिस्ट में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की ‘राम सेतु’ से लेकर अजय देवगन (Ajay Devgn) की ‘थैंक गॉड’ शामिल है।चलिए आपको बताते है पूरी लिस्।
सिद्धार्थ मल्होत्रा, अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म ‘थैंक गॉड’ का सोशल मीडिया पर काफी बज है।फिल्म दिवाली के अगले दिन 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।फिल्म में अजय एक अलग रोल में दिखेगें।वो चित्रगुप्त का किरदार निभा रहे है।इसमें नोरा फतेही भी है।
अजय देवगन की फिल्म ‘थैंक गॉड’ की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की फिल्म ‘राम सेतु’ से होने वाली है।फिल्म 25 अक्टूबर को रिलीज होगी।ट्रेलर जारी कर दिया गया है।इसमें नुसरत भरूचा और जैकलीन फर्नांडीज भी है।
इन दिनों साउथ की फिल्मों का बोल-बाला है।21 अक्टूबर को साउथ स्टार कार्ति की फिल्म ‘सरदार’ सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।बता दें कि इसे हिन्दी के अलावा तमिल और तेलुगू में दर्शक देख सकते है।
सनी कौशल और यामी गौतम की फिल्म चोर निकल के भागा 24 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।फिल्म में यामी एयरहोस्टेज के रोल में है।ये एक सस्पेंस थ्रिलर मूवी है।बता दें कि सनी और यामी पहली बार साथ में स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे।
आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र दिवाली के मौके पर ओटीटी पर रिलीज हो रही है।ब्रह्मास्त्र 23 अक्टूबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार रिलीज होगी।बता दें कि इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा दिया था।
Report – Prem Srivastav
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!