
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की आनेवाली फिल्म भोला का फर्स्ट लुक आउट हो गया है.
इस फिल्म को खुद अजय ही डायरेक्ट कर रहे हैं. उन्होंने सोमवार को सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर इसकी पहली झलक साझा की है जिसमें अजय के किरदार को अपने माथे पर राख लगाते हुए देख सकते हैं. हालांकि कैमरे में किसी के चेहरा को दिखाया नहीं गया है. इसके बाद फिल्म के टाइटल के साथ त्रिशूल नजर आता है. पहले लुक के साथ इसके टीजर डेट के रिलीज का भी खुलासा कर दिया गया है.
अजय देवगन से शेयर किया भोला मूवी का फर्स्ट लुक
अजय ने भोला का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “कौन है वो? एक अजेय बल आ रहा है! #BholaaTeaserOutTomorrow #BholaaIn3D।” अभिनेता ने यह भी साझा किया कि फिल्म का पहला टीज़र मंगलवार को रिलीज होगा. बता दें कि फिल्म 3डी फॉरमेट में उपलब्ध होगी. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और यूजर्स इसपर जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
फैंस कर रहे कुछ इस तरह से टिप्पणी
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, हर हर महादेव, आग लगा देगी मूवी. एक और यूजर ने लिखा, ये क्या कैथी की रीमेक है??? एक और यूजर ने लिखा, क्या सच में?? यह मास्टरपीस कैथी की रीमेक है?? एक और यूजर ने लिखा, भोला सुपरहिट मूवी होगी क्योंकि ये 3डी में होगी. एक और यूजर ने पूछा, बहुत एक्साइटिड… भोला कौन है वो? एक यूजर ने लिखा, अजय सर एक और धमाका करने जा रहे हैं. इसके साथ ही फैंस दिल और आग वाले इमोजी शेयर कर रहे हैं.
तमिल हिट कैथी का हिंदी रीमेक है भोला
रिपोर्ट्स की मानें तो ‘भोला’ समीक्षकों द्वारा प्रशंसित तमिल हिट कैथी का हिंदी रीमेक है, जिसमें कार्थी ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इसका निर्देशन लोकेश कंगराज ने किया था. 2019 की एक्शन-थ्रिलर एक कैदी के बारे में थी जो तस्करों के एक गिरोह द्वारा हमला किए जाने पर पुलिस की मदद करता है. पुलिस तब उसे उसकी बेटी के साथ फिर से मिलाने में मदद करती है.
डायरेक्टर के रूप में अजय देवगन का चौथा प्रोजेक्ट है भोला
गौरतलब है कि, भोला निर्देशक के रूप में अजय देवगन का चौथा प्रोजेक्ट है. उन्होंने इससे पहले यू मी और हम का निर्देशन किया था जिसमें वो खुद और काजोल मुख्य भूमिका में नजर आये थे. इसके बाद 2016 की एक्शन फिल्म शिवाय थी. उनका तीसरा निर्देशन रनवे थी जो इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई थी. फिल्म में अमिताभ बच्चन और रकुलप्रीत सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. अब प्रशंसकों को भोला का इंतजार है.
Report – Prem Srivastav…

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!