बॉलीवुड से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रहा है. धर्मा प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड निर्मित फिल्म जुग जुग जियो की रिलीज पर रोक लगाने की मांग वाली अर्जी पर बुधवार यानि आज कॉमर्शियल कोर्ट में सुनवाई हुई। करण जौहर की फिल्म जुग जुग जियो रिलीज होने से पहले ही कानूनी पचड़े में फंसी हुई थी। फिल्म के लेखक विशाल सिंह ने कॉपीराइट का आरोप लगाया गया था. पहले इस फिल्म पर गाने की चोरी का भी आरोप लग चुका है। फिल्म जुग जुग जियो की रिलीज पर रोक लगाने की मांग वाली अर्जी अदालत ने सुनवाई के बाद खारिज कर दी है। गुरुवार को कॉमर्शियल कोर्ट के विशेष न्यायाधीश मनोज चंद्र झा की अदालत में सुनवाई हुई।
24 जून 2022 को रिलीज हो रही है फिल्म जुग जुग जियो
बता दें कि रांची के विशाल सिंह ने फिल्म निर्देशक करण जौहर की फिल्म जुग जुग जियो के निर्माण में कॉपीराइट एक्ट का उल्लंघन का आरोप लगाते हुए फिल्म पर रोक लगाने का केस रांची के कॉमर्शियल कोर्ट में छह जून को किया है। आरोप लगाया है कि धर्मा प्रोडक्शन कॉपीराइट एक्ट 1957 का उल्लंघन करते हुए बिना उसकी सहमति लिए बन्नी रानी नामक कहानी का नकल कर जुग जुग जियो नामक मूवी का निर्माण कर लिया। बता दें कि मूवी अब 24 जून 2022 को रिलीज होने जा रही है।
कहा जा रहा था कि धर्मा प्रोडक्शन ने कॉपीराइट एक्ट 1957 का उल्लंघन करते हुए बिना उनकी सहमति के ‘बन्नी रानी’ नाम की कहानी पर फिल्म जुग-जुग जियो को बनाया है। उनका कहना था कि इसपर तत्काल रूप से रोक लगाई जानी चाहिए। मूवी 24 जून 2022 को रिलीज होने जा रही है। फिल्म जुग-जुग जियो की बात करें तो इसमें वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर मुख्य भूमिका में हैं। रिलीज होने वाली है। ये एक फैमिली ड्रामा फिल्म होगी जो कभी हंसाएगी तो कभी रुलाएगी। ये बहुत बड़ी ख़ुशी की बात है कि मूवी कल रिलीज होने वाली है जिसका लोगों को बेसब्री से इंतेजार है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!