साल 2022 बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए काफी खास है। आने वाले दिनों में सिनेमाघरों में कई शानदार फिल्में रिलीज होने वाली हैं तो बीते कुछ दिनों में भी दो फिल्में रिलीज हुई हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छी-खासी कमाई कर रही हैं।
आलिया भट्ट की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’
रिलीज हुए 10 दिन से ज्यादा हो गए हैं और इस फिल्म ने दुनियाभर में कमाई का 100 का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं, दूसरी तरफ अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘झुंड’ भी दर्शकों को पसंद आ रही है। इस फिल्म को रिलीज हुए चार दिन हो गए हैं। वहीं, अब दोनों फिल्मों का सोमवार का कलेक्शन सामने आ गया है। आइए आपको बताते हैं।
गंगूबाई काठियावाड़ी’ का कलेक्शन
आलिया भट्ट की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। पहले वीकेंड के बाद इस फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन अब दूसरे हफ्ते में फिल्म शानदार कमाई कर रही है। आलिया की इस फिल्म ने रविवार को लगभग 9 से 10 करोड़ का कलेक्शन किया था। अनुमान है कि सोमवार यानी 11वें दिन भी फिल्म ने शानदार कलेक्शन किया है। माना जा रहा है कि इस फिल्म ने सोमवार को 8 से 10 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद अब इस फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस में टोटल कलेक्शन लगभग 90 करोड़ तक पहुंच गया है।
माना जा रहा है कि अब जल्द ही ये फिल्म 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर सकती है। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आलिया भट्ट ने गंगूबाई की भूमिका निभाई है, जो एक सेक्स वर्कर होती है। इस फिल्म में आलिया के अलावा अजय देवगन और शांतनु माहेश्वरी भी नजर आए हैं। इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 100 करोड़ का कलेक्शन पार कर लिया है।
झुंड’ का कलेक्शन
अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘झुंड’ भी दर्शकों को पसंद आ रही है, जिस वजह से फिल्म की कमाई ने वीकेंड पर थोड़ी रफ्तार पकड़ ली है और इसका असर सोमवार को भी देखने को मिला। 4 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन 1.50 करोड़ का कलेक्शन किया था। इसके बाद फिल्म ने दूसरे दिन 2.10 करोड़ और तीसरे दिन 2.90 करोड़ का कलेक्शन किया था। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस फिल्म ने चौथे दिन यानी सोमवार को 1.50 से 2 करोड़ का कलेक्शन किया होगा। ऐसे में अब तक फिल्म की कुल कमाई 8 से 8.50 करोड़ तक पहुंची होगी।
इस फिल्म में अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स कोच विजय बोराड़े की भूमिका में नजर आए हैं। हमेशा की तरह इस फिल्म में भी अमिताभ की एक्टिंग को खूब पसंद किया जा रहा है। ‘झुंड’ का निर्देशन नागराज पोपटराव ने किया है। उन्होंने ही इस फिल्म का स्क्रीनप्ले और डायलॉग लिखे हैं।
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!