बॉलीवुड : इन दिनों अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र काफी चर्चाओं में है. फिल्म ना तो अभी बनकर तैयार है और ना ही हाल फिलहाल रिलीज होने वाली है. लेकिन फिर भी इस फिल्म के चर्चे महीनों से हो रहे हैं.
फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें आलिया भट्ट और रणबीर कपूर लीड रोल में नजर आने वाले हैं. वहीं अमिताभ बच्चन भी अहम किरदार में होंगे. इसके अलावा भी कई कलाकार इस फिल्म को लेकर खासी सुर्खियां बटोर रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म पर काम पिछले 7 सालों से चल रहा है.
आमतौर पर किसी भी फिल्म को बनने में 6 महीने से लेकर दो ढाई साल तक का समय लग जाता है लेकिन ब्रह्मास्त्र एक ऐसी फिल्म है जिसे लेकर पिछले 7 सालों से कवायद चल रही है और अभी भी फिल्म अधूरी है. खुद आलिया भट्ट ने जब ये फिल्म साइन की थी उस वक्त उनकी उम्र 21 साल थी और अब वो 28 साल की हो चुकी हैं.
इन 7 सालों के सब्र पर अब फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने आलिया और रणबीर की जमकर तारीफ की है.
करण जौहर ने की तारीफ
हाल ही में एक इंटरव्यू में करण जौहर ने बताया कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इस फिल्म के लिए सात साल द चुके हैं. उन्होंने कहा “डेट्स बार-बार बदली गईं, शेड्यूल बदला गया. सरकारें बदल गईं लेकिन ब्रह्मास्त्र फिर भी बन रही थी. वो अभी भी बन रही है.
आलिया ब्रह्मास्त्र के साथ बड़ी हो गईं. जब उन्होंने फिल्म साइन की थी वो 21 साल की थीं और अब वो 28 साल की हैं और जब फिल्म रिलीज होगी वो 29 साल की हो जाएंगीं. वो वाकई सिनेमा में पली बढ़ी हैं.”
सितंबर 2022 में रिलीज होगी फिल्म फिलहाल जो ब्रह्मास्त्र की नई रिलीज डेट फाइनल की गई है वो सितंबर 2022 की है. लेकिन बार-बार चलती रिलीज डेट को देखते हुए कुछ भी कहना फिलहाल ठीक नहीं होगा.
Also read : आलिया, प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर ने नवविवाहित कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को बधाई दी
बात करें फिल्म की तो इसे बनने में काफी समय लग रहा है. 2017 में इस प्रोजेक्ट का ऐलान किया गया था लेकिन उससे कई साल पहले से ही इसकी कहानी पर अयान मुखर्जी काम कर रहे हैं. ये एक बिग बजट मूवी बताई जा रही है जो तीन पार्ट में रिलीज होगी. फिलहाल इसका पहला पार्ट इसी साल रिलीज होने जा रहा है.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!