
4 मार्च 2022 को रिलीज़ हो रही फिल्म Batman का वॉर्नर ब्रदर्स ने ट्रेलर इंस्टाग्राम पर रिलीज कर दिया है |ट्वाईलाईट सीरीज में काम करने वाले रोबर्ट पैटिनसन की फिल्म ‘द बैटमैन’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है |वॉनर्र ब्रदर्स पिक्चर्स ने ट्रेलर जारी कर फिल्म के जबरदस्त एक्शन थ्रिलर का हिंट दिया है| फिल्म में रॉबर्ट ने बिलिनियर ब्रूस वेन/बैटमैन का किरदार निभाया है जो गोथम शहर को खतरनाक क्रिमिनल्स से बचाता है| फिल्म में कैटवुमन (Zoe Kravitz) की एंट्री अलग अंदाज़ में हुई है। दर्शकों को इनकी केमिस्ट्री काफी पसंद आ रही है |
द बैटमैन, डीसी कॉमिक्स पर आधारित है और बैटमैन फिल्म की फ्रेंचाइजी है. Matt Reeves ने इसका निर्देशन किया है. फिल्म में रॉबर्ट पैटिनसन, Zoe Kravitz के अलावा Paul Dano, Jeffrey Wright, John Turturro, Peter Sarsgaard भी अहम रोल में हैं.
यूट्यूब पर यूज़र्स दे रहे रेस्पॉन्स
पिछले सीरीज ने दर्शको को खूब लुभाया था। खासकर बैटमैन के विलन काफी फेमस रहे| लोगों ने उन्हें कॉपी भी करना शुरू कर दिया था। यूट्यूब पर रिलीज इस ट्रेलर पर फैंस के रिएक्शंस भी आने लगे हैं| एक यूजर ने लिखा- ‘इस फिल्म के हर नए लुक के साथ, यह और अधिक क्लियर हो जाता है कि हर शॉट को सावधानी और बारीकी से तैयार किया गया है| शॉट कंपोजिशन, कलर, और डेप्थ ऑफ फील्ड शानदार है|’ एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘एक डार्क, नियो-नॉयर, बॉर्डरलाइन हॉरर जहां विरोधी एक Zodiac से प्रभावित है और जो लीड है वो Kurt Cobain से प्रेरित है|’
ये भी पढ़े : जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़ में आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन किया जरी

Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!