बॉलीवुड के अभिनेता अली फज़ल को flawless actor कहा जाता है |इन्होनें अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है | न केवल बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड में भी अली फज़ल ने कई फिल्में की है | विक्टोरिया एंड अब्दुल में ये लीड रोले में थे वहीँ इनकी पिछली फिल्म ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ थी जिसमे इन्होने एक पात्र का किरदार निभाया था | ऐसा लगता है कि अली फज़ल के एक्टिंग के कायल अब हॉलीवुड भी होने लगी है | एक बार फिर वो हॉलीवुड फिल्म‘डेथ ऑन द नाइल’ (Death On The Nile) में नजर आने वाले हैं| अली फजल इस फिल्म से जुड़ी झलकियां अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर चुके हैं और अब हाल ही में उन्होंने इस फिल्म में निभाए जाने वाले अपने किरदार के पोस्टर भी शेयर किये हैं | ये फिल्म फरवरी में रिलीज़ होने वाली है |
फरवरी में रिलीज़ होगी अली फज़ल की हॉलीवुड फिल्म
अली फजल की अगली हॉलीवुड फिल्म ‘डेथ ऑन द नाइल’ हैं जिसमे वो एक दम नए कैरेक्टर में दिख रहे हैं | आप उनका poster देख सकते हैं जो काफी रोमांचित लग रहा है | इस थ्रिलर फिल्म में अली फजल “कजिन” एंड्रयू काचडॉरियन की भूमिका निभा रहे हैं| सभी कलाकारों के अलग-अलग पोस्टर उनके कैरेक्टर्स की एक झलक दिखाते हैं, साथ ही पोस्टर में दिखाए गए कैरेक्टर्स आपको उनके मूड के बारे में भी बताते हैं कि हर करैक्टर इस फिल्म में बेहद खास होने वाली है जो कि केनेथ ब्रानघ की दूसरी अगाथा क्रिस्टी अडाप्टेशन है| ये फिल्म ओरिएंट एक्सप्रेस पर कॉमर्शियस सक्सेसफुल मर्डर (2017) के बाद है बनाई गयी है |
ये भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश : भाजपा के एक और विधायक ने तोड़ा पार्टी से नाता
अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट से अली फजल ने पोस्टर शेयर करते हुए कहा “वन मंथ टू गो! कर्णक पर सवार !! यहां एक झलक है कि आप किससे मिलना चाहेंगे?”
पोस्टर और टीज़र को देखकर कई बॉलीवुड हस्तियों ने और निर्देशकों ने अली फज़ल की खूब सराहना की और फिल्म के लिए बढाई दी | वहीँ फैन्स ने भी अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं शेयर किये |लोग इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं|
यहाँ देखे फिल्म की टीज़र : https://youtu.be/dZRqB0JLizw
अली फजल से प्रभावित हुई रेणुका शहाणे भी
कई सेलेब्स ने भी अली फजल के लिए ट्विटर पर मैसेज छोड़ा. अभिनेता सत्यजीत दुबे ने ट्वीट किया, “सौवे, स्लीक और ओल्ड स्कूल. द कजिन, मेरे भाई ने झंडा ऊंचा रखते हुए हमें गौरवान्वित किया है. इस तमाशे को बड़े पर्दे पर देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता!” अश्विन मुशरान ने कहा कि उन्हें यहां “उमर शरीफ वाइब्स” मिल रहे हैं. रेणुका शहाणे भी पोस्टर से काफी प्रभावित हुईं. ‘मर्डर ऑन द ओरिएंट एक्सप्रेस’ ने हमें बेल्जियम के फेमस जासूस हरक्यूल पोयरोट से मिलवाया, जिसे खुद ब्रानघ ने निभाया था. ‘डेथ ऑन द नाइल’ में, पोयरोट खुद को एक विदेशी जगह पर एक और हत्या की जांच के बीच में पाता है. मिस्र में नदी की लंबाई के पार एक क्रूज|
ये भी पढ़ें : Death Anniversary : क्यों नहीं खुल पाया आजतक शास्त्रीजी की मौत का राज़ ?
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!