बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार आज फिल्म इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में से एक हैं. अक्षय ने अपनी किस्मत खुद लिखी है. आज उनके नाम कई सुपरहिट फिल्में है, लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी मेहनत भी की है. दिल्ली के चांदनी चौक की गलियों में रहने वाला एक लड़का बॉलीवुड की गलियारों तक कैसे पहुंच गया, इसकी कहानी जानिए आज की स्टोरी में.
Akshay Kumar’s Childhood :
अक्षय कुमार हर किरदार में फिट बैठते है, फिर चाहे वो कॉमेडी हो या देशभक्ति. एक्टर ने साल 1991 में ‘सौगंध’ मूवी से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा, लेकिन उनकी किस्मत फिल्म खिलाड़ी से चमकी. एक्टर को बचपन से एक्टिंग का शौक नहीं था, लेकिन किस्मत ने उनके लिए कुछ और प्लान किया था. उनका जन्म अमृतसर(पंजाब)में हुआ था और उन्होंने अपना बचपन दिल्ली के चांदनी चौक की गलियों में बिताया.
मॉडलिंग की शुरुआत कुछ इस तरह हुई
अक्षय कुमार को पढ़ने में कोई दिलचस्पी नहीं थी और उन्होंने बैंकॉक में मार्शल आर्ट्स, थाई बॉक्सिंग सीखी. बैंकॉक में उन्होंने शेफ की नौकरी भी की. इसके अलावा एक्टर ने पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक ट्रैवल एजेंसी में भी काम किया. मुंबई में उन्होंने कुंदन के गहने भी बेचे. अक्षय मार्शल आर्ट्स के टीचर भी बने. इसी दौरान उन्हें एक फर्नीचर शोरूम के लिए मॉडलिंग करने का ऑफर और इसके लिए उन्हें अचेथ-खासे पैसे भी मिले. एक्टर पैसे देखकर काफी हैरान हो गए कि ये पैसे उतने थे, जितना वो टीचर के रुप में पूरे महीने मे नहीं कमाते. इसके बाद उन्होंने एक्टिंग करने का फैसला किया.
ऐसे बदली अक्षय कुमार की किस्मत
अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे एक फ्लाइट छूटने की वजह से उनकी किस्मत बदल गई. दरअसल, उन्हें मॉडलिंग असाइनमेंट के लिए बेंगलुरु के लिए फ्लाइट लेनी थी और उन्होंने सोचा कि फ्लाइट सुबह 6 बजे के बजाय शाम को है. इस वजह से उनकी फ्लाइट मिस हो गई. जिसके बाद वो काफी निराश हो गए थे. फिर उन्होंने अपना पोर्टफोलियो लेकर मुंबई में नटराज स्टूडियो गए, जहां वो प्रमोद चक्रवर्ती की कंपनी के मेकअप मैन से मिले. जिसके बाद शाम के छह बजे तक उनके पास तीन फिल्में हाथ में थी. प्रमोद चक्रवर्ती की पहली फिल्म दीदार में उन्होंने काम किया था और उसके बाद एक्टर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
Report- Prem Srivastav
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!