
सुनवाई की अगली तारीख 2 मई को
साल 2020 में कंगना के खिलाफ मानहानि केस दर्ज किया था जावेद अख्तर ने
बॉलीवुड के दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर आज 7 अप्रैल को अंधेरी मजिस्ट्रेट कोर्ट में पहुंचे। वे यहां कंगना रनौत के खिलाफ की गई शिकायत की सुनवाई के लिए आए थे। हालांकि मजिस्ट्रेट के छुट्टी पर होने की वजह से सुनवाई आज नहीं हो पाई। वहां पहुंचने के बाद जावेद अख्तर ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘मैं कोशिश करता हूं कि हर बार आऊं। जो शुरू किया है, उसे खत्म तो करना है।’
जावेद अख्तर के वकील जय भारद्वाज ने आगे बताया कि वे कोशिश करेंगे कि वह अगली सुनवाई की थोड़ी नजदीक की तारीख़ निकलवाएं।
कंगना को अब जो भी कहना है, वह खुद कोर्ट आकर कह सकती हैं
अख्तर के इस शिकायत वाले मामले की सुनवाई अब 2 मई को अंधेरी की 10वीं मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में होगी। वहीं कंगना के वकील रिजवान सिद्दीकी की अपील है कि एक्ट्रेस खुद अदालत में न आएं। उनका प्रतिनिधित्व उनके वकील कर सकते हैं। वहीं जावेद के वकील भारद्वाज ने कहा कि जो शिकायत अख्तर ने की थी कंगना के खिलाफ, उसके बाद जावेद अख्तर, कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल इस मामले में आए थे। तो कंगना को अब जो भी कहना है, वह खुद कोर्ट आकर कह सकती हैं।
कंगना ने मजिस्ट्रेट पर लगाया था पक्षपात का आरोप !
बता दें कि मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने कंगना रनौत को अदालत आने के लिए कहा था। वहीं कंगना ने मजिस्ट्रेट पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए मामले को ट्रांसफर करने की मांग की थी। हालांकि मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के साथ-साथ सेशन अदालत ने अनुरोध को खारिज कर दिया था।
कंगना ने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान जावेद अख्तर पर लगाए थे आरोप
विदित हो कि साल 2020 में सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद कंगना ने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान जावेद अख्तर पर आरोप लगा दिए थे। जावेद ने फिर खुद को लेकर गलत और झूठे स्टेटमेंट्स को सुनने के बाद कंगना के खिलाफ मानहानि केस दर्ज किया। जावेद ने कहा कि कंगना ऐसे स्टेटमेंट्स देकर उनकी अब तक इमेज को खराब कर रही हैं। तबसे यह केस आज तक चल रहा है।
अपनी टिप्पणी
क्या कहें कंगना के बारे में ? वे कुछ भी कह सकती हैं, कुछ भी कर सकती हैं. यह पिछले कुछ सालों में अपनी हरकतों से यह जतला दिया है. खैर आगे-आगे देखिए, होता है क्या ?
मानहानि मामले में कंगना रनौत के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करना चाहते हैं जावेद अख्तर

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!