इस केंद्र में फिलहाल लगभग 50 कर्मचारी कार्यरत हैं
आकाशवाणी चाईबासा केंद्र की स्थापना 8 नवंबर सन 1992 को हुई थी। फिलहाल यहां से प्रातः 5:55 से रात्रि 11:10 तक कार्यक्रम प्रसारित किए जाते हैं ।प्रातः कालीन सभा में विविध रंगी कार्यक्रमों के अंतर्गत भक्ति संगीत का कार्यक्रम समर्पण, सुगम संगीत और जोहार चाईबासा नाम का कार्यक्रम काफी लोकप्रिय है। सांध्यकालीन सभा में फरमाइशी गीतों के दो कार्यक्रम आपकी पसंद और रजनीगंधा श्रोताओं के द्वारा काफी पसंद किए जाते हैं। रसरंजन, सुरों के रंग भी फिल्म संगीत पर आधारित हैं और महफ़िल ग़ज़लों की कार्यक्रम है। महिलाओं का कार्यक्रम मनोरमा, बच्चों को समर्पित नन्ही दुनिया, फौजी भाईयों के लिए जय भारती तथा आपका स्वास्थ्य कार्यक्रम भी प्रसारित किए जाते हैं।
क्षेत्रीय भाषा में हो अखाड़ा, संथाली कार्यक्रम, माटी की महक जैसे कार्यक्रमों के अलावे संथाली कार्यक्रम और बांग्ला में सातरंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जाते हैं। समय-समय पर केंद्र द्वारा क्रिकेट मैच के आंखों देखा हाल का भी प्रसारण किया जाता है । इस केंद्र में फिलहाल लगभग 50 कर्मचारी कार्यरत हैं।
8 नवंबर को स्थापना दिवस पर विशेष कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा
आकाशवाणी चाईबासा केंद्र से गीत, संगीत, लोक संगीत, ग़ज़ल इत्यादि के अलावे किसानों के लिए किसान वाणी और खेती गृहस्थी कार्यक्रम का भी प्रसारण होता है। समय-समय पर प्रायोजित कार्यक्रम भी प्रसारित किए जाते हैं। इसके अलावा विशेष कार्यक्रमों का प्रसारण भी किया जाता है और स्थानीय सूचनाऐं भी प्रसारित की जाती हैं ।यह केंद्र लोगों का मनोरंजन करने के साथ-साथ ज्ञानवर्धन करने में भी विगत 32 वर्षों से लगा हुआ है।’ न्यूज ओन एयर ‘ऐप पर इस केंद्र को दुनिया में कहीं भी सुना जा सकता है ।
केन्द्र के वरिष्ठ नैमैतिक उद्घोषक एस बी सिंह ने कहा कि 90 के दशक में विविध रंगी कार्यक्रमों से यह केंद्र लोगों का मनोरंजन कर रहा है। 8 नवंबर को स्थापना दिवस पर विशेष कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा। इसके लिए शुभकामना संदेशों का तांता लगा हुआ है। मोबाइल के कारण इस एफ केंद्र का क्रेज और बढ़ा है। अब भी केंद्र में फरमाइशी गीतों को सुनाने के लिए पत्रों का आना सुखद अनुभव है।
चाईबासा : फ्रेंड्स क्लब को पराजित कर प्रताप क्रिकेट क्लब क्वार्टर फाईनल में
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!