Advertisements

एमएक्स प्लेयर और हॉटस्टार के बाद झारखंड के कलाकार अब नेटफ्लिक्स में अपनी जगह बना चुके हैं. हालिया रिलीज हुई नेटफ्लिक्स वेब सीरीज ‘खाकी : द बिहार चैप्टर’ में रांची, डालटनगंज, पलामू और जमशेदपुर के 28 कलाकार नजर आ रहे हैं. रांची से जुड़े ज्यादातर कलाकार झारखंड फिल्म एंड थिएटर एकेडमी से जुड़े हैं. अगस्त और सितंबर 2021 में वेब सीरीज का फर्स्ट शेड्यूल झारखंड में पूरा किया गया था. इस दौरान कलाकारों का ऑनलाइन ऑडिशन के बाद ग्रूमिंग और स्टाइलिंग की प्रक्रिया पूरी की गयी. रिलीज हुई वेब सीरीज को आइएमडीबी ने 8.5 रेटिंग दी है. सीरीज के हिट होने से कलाकारों के चेहरे पर खुशी है.
ये कलाकार निभा रहे भूमिका
- सात्विक सिन्हा : चाइल्ड एक्टर सात्विक वेब सीरीज के पहले ही एपिसोड में आकाश के किरदार में हैं.
- तनीषा उर्फ यम्मी : सीरीज के मुख्य खलनायक चंदन की बेटी के किरदार में नजर आ रही है.
- विक्की माधवन : दूसरे एपिसोड में कुछ गुंडे मोटरसाइकिल पर नजर आते हैं. विक्की इसके मुखिया हैं.
- अरुण सिंह : सब इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह की भूमिका में अरुण सिंह नजर आ रहे हैं.
- दीप्ति अग्रवाल और वर्षा रानी : दीप्ति अग्रवाल और वर्षा रानी महिला पत्रकार की भूमिका में हैं.
- सौरभ मेहता और ऋषिकांत : ट्रेन का रास्ता रोक कर बैठे युवकों में सौरभ और ऋषिकांत नजर आ रहे.
- नीलेश कुमार और जायेद खान : सीरीज के गैंगस्टर चंदन के बंदूकधारी साथियों में नीलेश और जायेद खान नजर आ रहे हैं.
- नीरज कुमार : दूसरे ही एपिसोड में स्पेशल पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नीरज अभिनेता रवि किशन के साथ स्क्रीन शेयर करते दिख रहे हैं.
- मोनिका रानी : वेब सीरीज के तीसरे एपिसोड में मोनिका रानी गोली लगे लोगों के सामने विलाप करती दिख रही है.
- सैकत चटर्जी : सीरीज में पुलिस ऑफिसर की भूमिका में सैकत चटर्जी भी नजर आ रहे हैं. सैकत ने शूटिंग के दौरान कलाकारों को ग्रूमिंग करने का भी काम किया है.
- धनबाद :कुत्ते का मनाया अनोखा जन्मदिन, कार्ड छपवाकर तीन सौ लोगों को भेजा न्योता, दी शानदार पार्टी

Advertisements
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!