
रिक्त पदों पर तत्काल पारदर्शी तरीक़े से भर्ती शुरू करे सरकार
1 जुलाई को ऐनी बेसेंट स्कूल में युवा संवाद
प्रयागराज, 29 जून : नेहरू चौक बालसन चौराहे पर युवा मंच पदाधिकारियों की बैठक में आज रोजगार के सवाल पर छात्रों व आम लोगों से बड़े पैमाने पर जनसंपर्क व संवाद करने का फैसला लिया गया। इसी क्रम में 1 जुलाई को छोटा बघाड़ा के ऐनी बेसेंट स्कूल में सायं 5 बजे से युवा संवाद होगा। इस मौके पर युवा मंच पदाधिकारियों ने कहा कि देश में श्रमशक्ति का इस कदर विनाश इसके पहले कभी नहीं देखा गया। करोड़ों उच्च शिक्षित युवा दर दर भटक रहे हैं। बावजूद इसके देश में एक करोड़ रिक्त पदों को भरने को लेकर केंद्र सरकार कतई गंभीर नहीं दिखती। कहा कि आर्थिक नीतियों में बदलाव कर रोजगार का सवाल हल किया जा सकता है।
कारपोरेट पर महज 2 फीसद संपत्ति कर लगाकर सरकार जन कल्याण के मद में अपना खर्च भी बढ़ा सकती है और इससे बेरोज़गारी की समस्या का निदान भी किया जा सकता है। इससे कहीं भी बड़े पूंजीपतियों के ऊपर अतिरिक्त बोझ भी नहीं पड़ेगा। लेकिन ऐसा करने के लिए केंद्र सरकार कतई तैयार नहीं है।
उत्तर प्रदेश में बेरोज़गारी की समस्या कहीं ज्यादा विकाराल है
आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में बेरोज़गारी की समस्या कहीं ज्यादा विकाराल है, लेकिन योगी सरकार इसे स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है। सीएम योगी आदित्यनाथ से मांग की गई कि लोक सभा चुनाव उपरांत समीक्षा बैठक में उनके द्वारा सभी रिक्त पदों को भरने के वायदे का तत्काल अमल में लाया जाए। उत्तर प्रदेश में हालात इतने खराब हैं कि माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन आयोग अभी तक फंक्शनल नहीं है। दर्जनों भर्तियां वर्षों से लटकी हुई हैं। बताया कि नीट पेपर रद्द करने, चयन प्रक्रिया को पारदर्शी व जवाबदेह बनाने, शिक्षा माफियाओं पर नकेल कसने जैसे सवालों को भी युवा संवाद में प्रमुखता से उठाया जाएगा।
आज की बैठक में युवा मंच संयोजक राजेश सचान, अध्यक्ष अनिल सिंह, अर्जुन प्रसाद, सुदाम, संतोष कुमार, एडवोकेट प्रदीप चौधरी, चंद्र जीत, शिवशंकर सिंह, धर्मेन्द्र पटेल, पवन, वैभव सिंह समेत अन्य छात्र मौजूद रहे।

शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!