
चक्रधरपुर : 11 बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ेगा अंजुमन इस्लामिया, जरूरतमंद को किया चिंहित
चक्रधरपुर: अंजुमन इस्लामिया चक्रधरपुर ने 11 बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने का काम किया है. अंजुमन इस्लामिया की बैठक में इसकी शुरुआत की गई. बैठक की जानकारी देते हुए सचिव बैरम खान ने बताया कि उपाध्यक्ष हाजी एकराम हुसैन की अध्यक्षता में बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि जकात फंड से बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ा जाए.
अंजुमन इस्लामिया के पास जकात की रकम करीब ,एक लाख चौबीस हजार रूपये इकट्ठी हुई थी. जिससे लोगों को रोजगार देने के लिए जरूरतमंद लोगों से आवेदन मांगा गया था. बहुत सारे बेरोजगारों ने आवेदन दिये थे. लेकिन रकम कम होने के कारण प्राथमिकता के आधार पर वैसे लोगों का चयन किया गया, जिसे सबसे रोजगार की ज्यादा जरूरत थी. अंजुमन का फ़ोकस रोजगार उपलब्ध कराने पर था. इसी को ध्यान में हुए टोटो गाड़ी, गल्ला दुकान, चुड़ी करोबार, मिस्त्री मशीन का वितरण, कपड़ा करोबार, पान की दुकान आदि के लिए कुल 11 सदस्यों का चयन किया गया.
अंजुमन इस्लामिया ने निर्णय लिया है, जिसे भी रोजगार से जोड़ा दा रहा है, उसकी निगरानी रखी जाएगी. मोहताज लोगों को हर हाल में अपने पैरों पर खड़ा करने की कोशिश की जाएगी. बैठक के क्रम में ही
एक जरूरतमंद को जामा मस्जिद के इमाम मुफ्ती अल्ताफ साहब के हाथों 10,000 हजार रुपए दिये गये.
बैठक में सचिव बैरम खान, सहसचिव सद्दाम हुसैन, कोषाध्यक्ष मो तौकीर, हाजी अरशद अहमद खान, रहमत अली, मोहम्मद अब्बास, मतीन, रजीउद्दीन अबु बकर आदि उपस्थित रहे.

नुनु राम महतो विगत 20 वर्षों से गोप बन्धु उच्च विद्यालय हामन्दा शिक्षक, प्रधानध्यापक एवं समाजसेवी के रूप में कार्य कर चुके हैं। 3 वर्षों से प्रेस रिपोर्टर के रूप में भी कार्यरत हैं और उसके साथ ही एक साल से मशाल न्यूज के लिए काम कर रहे हैं।
Join Mashal News – JSR WhatsApp
Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp
Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!