केवल एक प्रत्याशी राई पूर्ति आई चर्चा में
चाईबासा सदर प्रखंड के बड़ालागिया पंचायत के मुद्दों और लोगों की मांग पर बड़ालागिया पंचायत हाट परिसर में खाद्य सुरक्षा जन अधिकार मंच, पश्चिमी सिंहभूम द्वारा आज 18 मई को एक सार्वजानिक जन चर्चा का आयोजन किया गया. इसमें सभी मुखिया प्रत्याशियों को जनता के साथ सवाल-जवाब के लिए आमंत्रित किया गया था, लेकिन केवल एक प्रत्याशी राई पूर्ति आई. चर्चा में पंचायत के विभिन्न गावों के कई ग्रामीण भाग लिए. बैठक में पंचायत के मुद्दों, पूर्व पंचायत के अनुभव और मुखिया प्रत्याशियों के लिए प्राथमिकता पर विस्तृत चर्चा हुई.
आने वाले दिनों में कैसे पंचायत जनता के प्रति जवाबदेह और पारदर्शी बनेगी ?
प्रत्याशियों की अनुपस्थिति पर कबरागुटु के कांडे बोदरा ने कहा कि छः प्रत्याशियों को बुलाने के बावजूद सिर्फ एक ही का उपस्थित होना यह सवाल खड़ा करता है कि चुनाव के बाद ये प्रत्याशी कैसे जनता के हित में काम करेंगे ? विभिन्न सूत्रों से यह सुनने मिला कि कई प्रत्याशियों को उनके पति या दूसरे लोगों द्वारा चुनावी मैदान में खड़ा किया गया है और उन्हें मुद्दा-आधारित सार्वजानिक चर्चा में भाग लेने से मना किया गया. मंच का मानना है कि प्रत्याशियों का चर्चा में भाग न लेना यह सवाल खड़ा करता है कि आने वाले दिनों में कैसे पंचायत जनता के प्रति जवाबदेह और पारदर्शी बनेगी ? साथ ही, इस कार्यक्रम के कारण जनता के समक्ष सच्चाई भी स्पष्ट हो गया कि किस प्रत्याशी की क्या सोच है.
इस बार कोई चूक नहीं होगी- लूतु सुंडी
बड़ालागिया के लूतु सुंडी ने कहा कि आज हर प्रत्याशी लूटने की मंशा से चुनाव में खड़ा है. वे गांव गांव व टोले टोले जाकर मीट मछली दारू हाड़िया चावल देकर अपने पक्ष मे लुभाने का काम करते हैं। पंचायत की जनता देख चुकी है कि पिछले 5 वर्षो मे क्या चूक हुई है. इस बार ऐसी चूक नहीं होगी। बैठक में जन वितरण प्रणाली, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सार्वजानिक शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था आदि की वर्तमान स्थिति पर विस्तृत चर्चा हुई. मंच से जुड़े रमेश जेराई ने विकेंद्रीकरण के संवैधानिक प्रावधानों और पेसा अंतर्गत ग्राम सभा के अधिकारों के विषय में ग्रामीणों को बताया.
अधिकांश मुखिया प्रत्याशियों का चर्चा में भाग ने लेने के कारण प्रत्याशियों के संग लोगों का सवाल-जवाब तो नहीं हो पाया, लेकिन मंच ने ग्रामीणों के साथ यह चर्चा की गई, कि इस बार ऐसे प्रत्याशी को मुखिया बनाएं जो:
अपने चुनाव क्षेत्र में स्थायी रूप से रहते हों
पारम्परिक स्वशासन व्यवस्था – मुंडा-मानकी व्यवस्था – का सम्मान करे व इसमें हस्तक्षेप न करे, ग्राम सभा केन्द्रित निर्णय प्रक्रिया सुनिश्चित करे. ग्राम सभा के अधिकारों पर हस्तक्षेप न करे. बिना ग्राम सभा की सहमती के, कोई भी योजना का कार्यान्वयन न करे,.आदिवासी-मूलवासियों के अधिकारों के संघर्ष में साथ दे. जल, जंगल, ज़मीन की लूट का हिस्सा न बने और इसके विरुद्ध संघर्ष में साथ दे, मनरेगा मज़दूरों को समय पर काम और भुगतान सुनिश्चित करे, ठेकेदारों का साथ न दें और मनरेगा में भ्रष्टाचार ख़तम करे, जन वितरण प्रणाली की कड़ी निगरानी करे ताकि कार्डधारियों को समय पर पूरा राशन मिले, सभी बुज़ुर्ग, विधवा और विकलांग व्यक्तियों के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन सुनिश्चित करे, आंगनवाड़ी सेवाओं, विद्यालयों में शिक्षा व मध्याह्न भोजन की कड़ी निगरानी करे, सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली को सशक्त करने के लिए संघर्ष करे,
1st Jharkhand Science Film Festival 2022 in Lohardaga | JSFF | Mashal News
सामुदायिक व व्यक्तिगत वन अधिकार पट्टे के संघर्ष में ग्रामीणों का साथ दें
मनरेगा व अन्य योजनाओं का इस्तेमाल कर गावों में सिंचाई की सुविधा बढ़ाने के लिए संघर्ष करे, पारदर्शिता को बढ़ावा दें एवं पंचायती राज सरकारों द्वारा कार्यान्वित विभिन्न कार्यक्रमों (जैसे मनरेगा, 15वा वित्त आयोग आदि) के खर्च का पूरा ब्यौरा लोगों के समक्ष नियमित रूप से सार्वजानिक करे, संवैधानिक मूल्यों, जैसे बराबरी, न्याय, बंधुत्व व धर्मनिर्पेक्षता में विश्वास रखे, सत्य के पक्षधर हो और समाज में शांति और सौहार्द को बढ़ावा दे.
इस अनुभव के आधार पर खाद्य सुरक्षा जन अधिकार मंच ने शेष दो चरण के गावों के ग्राम सभा से अपील की है कि वे भी अपने गाँव में जन चर्चा का आयोजन करें, जिसमें सभी प्रत्याशियों को आमंत्रित कर जन मुद्दों पर सवाल-जवाब करें. यह ज़िला में जवाबदेह और पारदर्शी पंचायतों के निर्माण की ओर एक ठोस कदम होगा.
अधिक जानकारी के लिए बागुन पूर्ति (7667872128), मानकी तुबिद (6200690877), मनीता देवगम (9546281129) या रमेश जेराई (9162168149) से संपर्क करें.
पश्चिमी सिंहभूम: “कैसे हो हमारे पंचायत मुखिया” ? पंचायत स्तरीय जन चर्चा 18 मई को
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!