बिना डर और लालच के सोच समझकर वोट डालना है
18वीं लोकसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है। इसके मद्देनज़र देश के विभिन्न जन संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है, ‘आप ही लोकतंत्र के भाग्य विधाता हैं। बिना डर और लालच के सोच समझकर वोट डालना है। आज लोकतंत्र और हमारा पूरा समाज संकट में है। शासक साम्प्रदायिक और पूँजीपरस्त ताकतों के सहारे दिन-ब-दिन निरंकुश होता जा रहा है। समाज को बांट रहा है। इसका तानाबाना उधेड़ रहा है। तमाम मेहनतकश, मासूम और ईमानदार लोगों की जिन्दगी से खेल रहा है। झूठ, लूट , नफरत, द्वेष और उन्माद का जहर घोल रहा है।’
हर दिन संविधान के उल्लंघन, नागरिक अधिकारों के हनन तथा शोषित वंचित बहुजनों और आंदोलनकारियों पर दमन की घटनाएं हो रही हैं। शासक दल के साथ रहनेवाले दुराचारियों , भ्रष्टाचारियों, बलात्कारियों , अत्याचारियों तक को खुलेआम सरकारी संरक्षण मिल रहा है । रोजगार और कमाई, पढ़ाई, दवाई, इंसाफ की सुनवाई जैसे सारे जरूरी मसले सरकारी सरोकार से बाहर हैं।
इसीलिए सभी को एक होकर ज्यादा ठोस और स्पष्ट भूमिका निभानी है।
मतदाताओं से अपील
1. इस लोकसभा चुनाव में फासीवादी/ हिटलरशाह भाजपा और मोदी को हटायें। उसे परास्त करनेवाले इंडिया गठबंधन के या अन्य उम्मीदवार को अपना मत दें।
2. भाजपा की सहयोगी शक्तियों और अन्य वोटकटवा उम्मीदवार को अपना वोट न दें। नोटा में भी वोट बरबाद न करें।
3. अपने मित्रों और परिजनों को अपना वोट अवश्य देने के लिए प्रेरित और उत्साहित करें।
4. यथाशक्ति लोकतंत्र के स्वयंसेवक /वालंटियर की भूमिका निभाएं। मतदान और मतगणना की हेराफेरी की घटनाओं के खिलाफ आवाज उठाएं।
हम चाहेंगे और करेंगे तो कुछ भी संभव है। हमीं ने 1977 में आपात काल थोपने वाली सरकार को हराया था, हमीं अन्यायकाल वाली इस हिटलरी मोदी सरकार को भी हराएंगे।
Chandil : कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!