अधिसूचना सभी कार्यालयों तथा पंचायत स्तर, सभी सरकारी भवनों पर भी प्रदर्शित की जाएगी
लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के चौथे चरण की अधिसूचना कल 18 अप्रैल को निर्धारित है। इसके संबंध में सूचनाओं के संप्रेषण को लेकर समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने प्रेस कॉन्फ्रेस का आयोजन किया।
इस क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने बताया कि लोकसभा आम निर्वाचन- 2024 के तहत सरायकेला-खरसवां जिले के 10-सिंहभूम (अ.ज.जा) तथा 11-खूंटी (अ.ज.जा) लोकसभा निर्वाचन संसदीय क्षेत्र में चौथे चरणों में लोकसभा चुनाव होने हैं। उन्होंने ने बताया कि चौथे चरण में सिंहभूम तथा खूंटी लोकसभा संसदीय क्षेत्र में कल 18 अप्रैल 2024 से नाम निर्देशन-पत्र भरे जायेंगे। नाम निर्देशन से सम्बन्धित अधिसूचना सभी कार्यालयों तथा पंचायत स्तर, सभी सरकारी भवनों पर भी प्रदर्शित की जाएगी।
अंतरजिला सीमाओं पर चेकपोस्ट
अपने सम्बोधन में उपायुक्त ने कहा कि इसके साथ हीं सभी अंतरजिला सीमाओं पर चेकपोस्ट स्थापित किया जायेगा, साथ ही SST भी सक्रिय हो जायेगा।उन्होंने कहा कि चौथे चरण के लिए निर्वाचन की अधिसूचना गुरूवार, 18 अप्रैल को जारी होगी। प्रत्याशियों द्वारा इसी दिन से नाम निर्देशन-पत्र दाखिल किये जाएंगे। नाम निर्देशन-पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि गुरूवार, 25 अप्रैल है। इसके अगले दिन शुक्रवार, 26 अप्रैल को नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। नाम निर्देशन-पत्र भर चुके प्रत्याशी सोमवार, 29 अप्रैल तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। चौथे चरण के लिए सोमवार, 13 मई को मतदान होगा। सभी चरणों में हुये मतदान की मतगणना मंगलवार, 4 जून को होगी।
उपायुक्त ने बताया कि आगामी दिनांक 13 मई 2024 को चौथे चरण के लिए जिले के सिंहभूम लोकसभा (51-सरायकेला विधानसभा) तथा खूंटी लोकसभा (57-खरसावां विधानसभा) क्षेत्र में आगामी 13 मै 2024 को मतदान निर्धारित है। 51-सरायकेला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 431 मतदान केंद्र, 57-खरसावां विधानसभा सभा क्षेत्र अंतर्गत 282 मतदान केंद्र पर मतदान होंगी। मतदान केन्द्रो पर आम जनमानस के साथ-साथ बुजुर्ग, दिव्यांग एवं महिला मतदाताओं की सुगमता को देखते हुए विशेष तैयारी की जा रही है, ताकि सभी कि सहभागिता सुनिश्चित कि जा सके।
शशांक शेखर विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता, आकाशवाणी व सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं साथ ही लघु/फीचर फिल्मों व वृत्त चित्रों के लिए कथा-लेखन का कार्य भी विगत डेढ़ दशकों से कर रहे हैं. मशाल न्यूज़ में पिछले लगभग ढाई वर्षों से कार्यरत हैं.
Join Mashal News – JSR WhatsApp Group.
Join Mashal News – SRK WhatsApp Group.
सच्चाई और जवाबदेही की लड़ाई में हमारा साथ दें। आज ही स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें! PhonePe नंबर: 8969671997 या आप हमारे A/C No. : 201011457454, IFSC: INDB0001424 और बैंक का नाम Indusind Bank को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर कर सकते हैं।
धन्यवाद!